"स्मृति मंधना महिला क्रिकेट की केएल राहुल हैं" - आरसीबी की तीसरी हार के बाद ट्विटर पर आईं मजेदार प्रतिक्रियाएं 

स्मृति मंधाना कप्तानी और बल्ले से फ्लॉप रही हैं
स्मृति मंधाना कप्तानी और बल्ले से फ्लॉप रही हैं

WPL 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हाल काफी खराब है। कागजों पर सबसे मजबूत टीमों में से एक आरसीबी अभी तक टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश में है और आज उन्हें लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट के छठे मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने आरसीबी को 11 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाये, जवाब में आरसीबी की टीम 190/6 का ही स्कोर बना पाई और मुकाबला हार गई। कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की कप्तानी के मोर्चे पर निराश कर रही हैं, वहीं उनके बल्ले से भी बड़ी पारी नहीं आ रही है। आज खेले गए मुकाबले में उन्होंने 14 गेंदों में 18 रन बनाये।

इस टूर्नामेंट में स्मृति मंधाना की कप्तानी पर भी बड़ा सवाल रहा है। उनकी रणनीतियों से साफ जाहिर होता है कि उन्हें बतौर कप्तान अनुभव की कमी महसूस हो रही है। वहीं बल्ले के साथ उन्होंने तीन मैचों में 25.33 की औसत से 76 रन बनाये हैं। आरसीबी की लगातार हार और उनके ख़राब प्रदर्शन के कारण ट्विटर पर उनको लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

आइये देखते हैं कि स्मृति मंधाना को लेकर ट्विटर पर किसने क्या कहा?

(स्मृति मंधाना आधिकारिक तौर पर महिला क्रिकेट की केएल राहुल हैं। बहुत अधिक प्रतिभा, बहुत कम आत्मविश्वास।)

(अब नहीं झेला जा रहा, स्मृति को बुद्धि दो भगवान प्लीज)

(आरसीबी कृपया करके हीदर नाइट को कप्तान बनाओ, स्मृति मंधाना दबाव महसूस कर रही हैं)

(हालांकि स्मृति बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं।)

(किस लॉजिक के आधार पर स्मृति मंधाना को आरसीबी का कप्तान बनाया गया था)

(स्मृति मंधाना सबसे खराब कप्तान हैं, जिसकी आरसीबी हकदार नहीं है। आउट होने के बाद वह दूसरी पंक्ति में बैठ गई, कप्तान के रूप में चरित्र दिखाने के लिए उठने की जहमत मत उठाओ। यहां तक कि पेरी भी बल्लेबाजों को नो बॉल अपील मांगने का संकेत दे रही थी लेकिन स्मृति नहीं।)

(मजबूती से वापसी करना चैम्प)

Quick Links