आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) से पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के बाहर होने के बाद उनके यहाँ काफी उथल-पुथल हुई और कई बड़े फेरबदल हुए। नए कप्तान, नया डायरेक्टर और अब नए मुख्य चयनकर्ता की नियुक्ति की घोषणा हुई है। शुक्रवार को पीसीबी ने पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज़ (Wahab Riaz) को टीम का नया मुख्य चयनकर्ता घोषित किया है। इससे पहले इस पद पर पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक़ नियुक्त थे लेकिन उन्होंने हाल ही में इस्तीफ़ा दे दिया था।
वहाब रियाज़ ने इसी साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था और हाल ही में बतौर एक्सपर्ट्स क्रिकेट शो में नजर आये। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपने करियर में 27 टेस्ट, 91 वनडे और 36 T20I मुकाबले खेले, जिनमें कुल 237 विकेट चटकाए।
अपने आखिरी कुछ सालों में रियाज़ की जगह टीम में पक्की नहीं रही और वह कई बार अंदर-बाहर हुए। इसी वजह से उनको मुख्य चयनकर्ता बनाये जाने का ट्विटर पर मजाक भी बनाया जा रहा है।
वहाब रियाज़ को लेकर ट्विटर पर आई मजेदार प्रतिक्रियाओं पर एक नजर
(वहाब रियाज़ जिसकी अपनी सिलेक्शन टीम में हमेशा 50/50 रही वो टीम सेलेक्ट करेगा।)
(चीप सिलेक्टर की चीप सिलेक्शन)
(वहाब रियाज़: अपुन पुरुष नहीं महापुरुष है)
(साल की बुरी खबर: वहाब रियाज़ को पाकिस्तान का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया।)
(तो अब चीफ साहब बाबर की कप्तानी में PSL9 में खेलेंगे)
(खुदा के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को तबाह न करें।)
(पाकिस्तान क्रिकेट को तबाह करने के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉम्बो)
(PSL में जिसने मुझे धोया वो टीम से बाहर)
(पाकिस्तान क्रिकेट के राजा बाबू)
(जितना माल वहाब रियाज़ ने बनाया है पिछले एक साल में इसने अपने पूरे करियर में इतना नहीं कमाया होगा। हितों के टकराव के बारे में सोचे बिना चलते रहें वहाब रियाज़ इज्जत तो वैसे भी है कोई नहीं पैसा तो हो।)