विराट कोहली इंजरी का बहाना बना रहे हैं, ट्विटर पर फैंस ने दी तीखी प्रतिक्रियाएं

England v India - 3rd Vitality IT20
England v India - 3rd Vitality IT20

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। खबरों के मुताबिक तीसरे टी20 मैच के दौरान विराट कोहली ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए थे और इसी वजह से उनका पहले वनडे मैच में खेलना मुश्किल है।

एएनआई के अनुसार बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा है कि केनिंग्टन ओवल में होने वाले पहले वनडे से पहले टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में विराट कोहली नहीं आए। उनको ग्रोइन इंजरी होने का संदेह है और वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच में शायद नहीं खेल पाएंगे।

हालांकि विराट कोहली को लेकर बोर्ड की तरफ से किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में मैच के समय ही बाकी चीजें स्पष्ट हो पाएंगी। दोनों टीमों के बीच पहला एकदिवसीय मैच मंगलवार को खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच हाल ही में टी20 सीरीज समाप्त हुई है। इसमें टीम इंडिया ने 2-1 से जीत दर्ज की।

वहीं विराट कोहली के पहले वनडे से बाहर होने की खबर सुनकर फैंस नाराज हैं। उनका मानना है कि कोहली जानबूझकर इस मुकाबले में नहीं खेलेंगे, उन्हें कोई इंजरी नहीं है। आइए जानते हैं ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

विराट कोहली के पहला वनडे नहीं खेलने की संभावना को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि जब आपको ग्रोइन इंजरी होती है तो फिर आप ठीक से चल भी नहीं पाते हैं। जबकि विराट कोहली लंदन की सड़कों पर घूमते हुए देखे गए हैं। वे इंजरी का मजाक उड़ा रहे हैं।

एक यूजर ने विराट कोहली को लेकर कुछ इस तरह का मीम शेयर किया।

एक यूजर ने लिखा कि शायद पहली बार है जब विराट कोहली को ग्रोइन इंजरी हुई हो।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now