टेम्बा बवुमा के धुआंधार शतक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़, फैंस ने कहा, कोई शब्द ही नहीं बचा है

टेंबा बवुमा ने बेहतरीन धुआंधार पारी खेली
टेंबा बवुमा ने बेहतरीन धुआंधार पारी खेली

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) ने जिस तरह की धुआंधार पारी खेली उसकी काफी तारीफ हो रही है। साउथ अफ्रीका को भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन टेम्बा बवुमा ने अपनी जबरदस्त पारी से सबका दिल जीत लिया।

वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे मैच में 48 रनों से हरा दिया। बफैलो पार्क, ईस्ट लंदन में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शाई होप के जबरदस्त शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 335 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम टेम्बा बवुमा की धुआंधार शतकीय पारी के बावजूद 41.4 ओवर में 287 रन बनाकर सिमट गई।

टेंबा बवुमा ने 118 गेंद पर 11 चौके और 7 छक्के की मदद से शानदार 144 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। हालांकि उनके इस पारी की काफी तारीफ हो रही है। टेम्बा बवुमा की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

टेम्बा बवुमा की बेहतरीन पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

टेम्बा बवुमा ने एक और मास्टर क्लास पारी खेली। उन्होंने गैप में बाउंड्री लगाए, स्ट्राइक को रोटेट किया और बेहतरीन शॉट्स जड़े। बफैलो पार्क के क्राउड ने भी उन्हें काफी सपोर्ट किया और उनकी पारी को सेलिब्रेट किया।
वेस्टइंडीज को जीत की बधाई। हमारे कप्तान टेम्बा बवुमा ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। उनको मेरा सैल्यूट है।
टेम्बा बवुमा ने 92 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से बेहतरीन शतक लगाया। 23 पारियों में उनका ये चौथा वनडे शतक है।
टेम्बा बवुमा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार शतक लगा रहे हैं। तीन वनडे मैचों में ये उनका दूसरा शतक है।
इतनी ज्यादा आलोचना झेलने के बाद टेम्बा बवुमा को रन बनाते हुए देखकर काफी अच्छा लग रहा है।
टेम्बा बवुमा अपने जीवन की बेहतरीन पारियों में से एक खेल रहे हैं।

Quick Links