टेम्बा बवुमा के धुआंधार शतक को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़, फैंस ने कहा, कोई शब्द ही नहीं बचा है

टेंबा बवुमा ने बेहतरीन धुआंधार पारी खेली
टेंबा बवुमा ने बेहतरीन धुआंधार पारी खेली

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) ने जिस तरह की धुआंधार पारी खेली उसकी काफी तारीफ हो रही है। साउथ अफ्रीका को भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन टेम्बा बवुमा ने अपनी जबरदस्त पारी से सबका दिल जीत लिया।

वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे मैच में 48 रनों से हरा दिया। बफैलो पार्क, ईस्ट लंदन में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने शाई होप के जबरदस्त शतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 335 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम टेम्बा बवुमा की धुआंधार शतकीय पारी के बावजूद 41.4 ओवर में 287 रन बनाकर सिमट गई।

टेंबा बवुमा ने 118 गेंद पर 11 चौके और 7 छक्के की मदद से शानदार 144 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। हालांकि उनके इस पारी की काफी तारीफ हो रही है। टेम्बा बवुमा की धुआंधार पारी को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। आइए जानते हैं किसने क्या कहा ?

टेम्बा बवुमा की बेहतरीन पारी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

टेम्बा बवुमा ने एक और मास्टर क्लास पारी खेली। उन्होंने गैप में बाउंड्री लगाए, स्ट्राइक को रोटेट किया और बेहतरीन शॉट्स जड़े। बफैलो पार्क के क्राउड ने भी उन्हें काफी सपोर्ट किया और उनकी पारी को सेलिब्रेट किया।
This has been another masterclass of a knock by Temba Bavuma. His blend of boundary hitting, gap finding and strike rotation has been wonderful. This crowd here at Buffalo Park has been special and vibrant in celebrating this knock.
वेस्टइंडीज को जीत की बधाई। हमारे कप्तान टेम्बा बवुमा ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। उनको मेरा सैल्यूट है।
@ProteasMenCSA Congratulations to West Indies.You faught well.To our Skipper, @TembaBavuma you gave it your best, we salute you buddy
टेम्बा बवुमा ने 92 गेंद पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से बेहतरीन शतक लगाया। 23 पारियों में उनका ये चौथा वनडे शतक है।
Hundred for Temba Bavuma. He scored brilliant 100* runs from 92 balls including 10 fours and 3 sixes against West Indies while chasing 339 runs. His 4th ODI Hundred in just 23 innings.Outstanding, Temba Bavuma. https://t.co/6M3qET1M6H
टेम्बा बवुमा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार शतक लगा रहे हैं। तीन वनडे मैचों में ये उनका दूसरा शतक है।
Temba Bavuma is racking up the international centuries now!!!2nd ODI ton in 3 games and back-to-back tons in international games! 🙌#SAvWI https://t.co/wzYtsXDpZb
इतनी ज्यादा आलोचना झेलने के बाद टेम्बा बवुमा को रन बनाते हुए देखकर काफी अच्छा लग रहा है।
Great to see Temba Bavuma in the runs for @ProteasMenCSA after taking so much flack, elite cricketer! #SAvWI
टेम्बा बवुमा अपने जीवन की बेहतरीन पारियों में से एक खेल रहे हैं।
Temba Bavuma playing "once in a lifetime" innings
Always good to see @TembaBavuma proving the quality that he is. Tough luck. #SAvWI
@JayteeSass @SA20_League @TembaBavuma @AidenMarkram Tempting to think so, but I think we are just getting rewards for being patient with our players in South Africa.
Well done @TembaBavuma for an incredible knock tonight. Pretty speechless by the rest of the batters. Disgraceful #SAvWI
@ProteasMenCSA Bavuma is in his element. When he found himself in a fight/flight situation, he chose fight, and am so glad he did. Well done skipper on the ton @TembaBavuma #TembaBavuma#Bavuma #Temba
Otherwise, that was some impressive cricket from the captain, Temba Bavuma. He did his best.

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Be the first one to comment