आईपीएल (IPL) के अगले सीजन से पहले इस बार मेगा ऑक्शन होगा और उससे पहले खिलाड़ियों की रिटेंशन पॉलिसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक इस बार आईपीएल ऑक्शन से पहले 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है।
आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपने-अपने पसंद के हिसाब से प्लेयर्स को रिटेन करने की छूट मिलेगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रेंचाइजी इस साल 4 प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं। वो चाहें तो 3 इंडियन और एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करें या फिर दो इंडियन और दो विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करें।
इस खबर के सामने आने के बाद सभी टीमों के फैंस ट्विटर पर अपनी-अपनी पसंदीदा टीमों के खिलाड़ियों का चयन करने लगे हैं जिन्हें रिटेन किया जा सकता है। मुंबई इंडियंस के फैंस रोहित शर्मा, पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह का चयन कर रहे हैं लेकिन चौथे प्लेयर को लेकर बंटे हुए हैं।
जबकि दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस ने ज्यादातर रविंद्र जडेजा का चयन किया है। इसके बाद एम एस धोनी, सुरेश रैना, फाफ डू प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़ सबके फेवरिट हैं। कुछ फैंस ने सीएसके और मुंबई इंडियंस को ट्रोल भी किया है।
आइए जानते हैं रिटेंशन को लेकर ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
ये भी पढ़ें: "हार्दिक पांड्या को अब भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी करनी ही होगी"