न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका के 95 रनों पर आउट होने के बाद भारतीय टीम पर उठे सवाल

Nitesh
New Zealand v South Africa - 1st Test: Day 1
New Zealand v South Africa - 1st Test: Day 1

दक्षिण अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में सिर्फ 95 रन बनाकर आउट हो गई। कीवी टीम के सामने साउथ अफ्रीका की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई और 100 रनों का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाई। साउथ अफ्रीका के खराब परफॉर्मेंस के बाद भारतीय टीम पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि वो साउथ अफ्रीका की इस टीम से हार गए जो 100 रन भी नहीं बना पाई।

ट्विटर पर साउथ अफ्रीका की खराब बल्लेबाजी को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसके अलावा भारतीय टीम पर भी निशाना साधा जा रहा है कि उन्हें प्रोटियाज टीम से हार का सामना करना पड़ा था। लोगों का कहना है कि दक्षिण अफ्रीका की ये टीम उतनी मजबूत नहीं है लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया को शिकस्त झेलनी पड़ी थी। आइए जानते हैं ट्विटर पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

साउथ अफ्रीका के 95 रनों पर आउट होने के बाद भारतीय टीम पर उठे सवाल

एक यूजर ने लिखा कि मैं विश्वास ही नहीं कर पा रहा हूं कि हमें साउथ अफ्रीका की इस टीम से हार का सामना करना पड़ा था।

न्यूजीलैंड को इस वक्त न्यूजीलैंड में हराना असंभव है। केवल ऑस्ट्रेलिया ही ये कारनामा कर सकती है। न्यूजीलैंड की गेंदबाजी काफी जबरदस्त है। मुझे अभी भी हैरानी हो रही है कि बांग्लादेश ने कैसे सीरीज ड्रॉ करा ली थी।

साउथ अफ्रीका की टीम 95 रनों पर सिमट गई। भारत के खिलाफ उनका परफॉर्मेंस काफी जबरदस्त था लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें वो जीत तुक्के में मिली थी।

एक यूजर ने लिखा कि अगर भारतीय टीम इस तरह से ऑल आउट हुई होती तो सारा क्रिकेट जगत अभी तक ट्विटर पर पागल हो गया होता।

Quick Links

Edited by Nitesh