जिम्बाब्वे की टीम को इस महीने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलनी है। उससे पहले टीम के लिए एक बुरी खबर आई। जिम्बाब्वे के दो खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। रागिस चकाबवा और टिमसेन मारुमा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिम्बाब्वे की टीम को पाकिस्तान में सीमित ओवर सीरीज खेलनी है।
आईसीसी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि जिम्बाब्वे के रागिस चकाबवा और टिमसेन मारुमा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा यह भी कहा गया है ये दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान दौरे के लिए स्टैंड बाय थे लेकिन दोनों टीम का हिस्सा नहीं थे। हालांकि स्टैंड बाय होने के पीछे भी कारण कोरोना था क्योंकि अन्य कोई खिलाड़ी संक्रमित आता या अन्य कारणों से उपलब्ध नहीं होता, तो इन दोनों के टीम में शामिल होने के आसार होते।
जिम्बाब्वे टीम पाकिस्तान पहुंची
जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान दौरे के लिए पहुँच गई है और टीम पांच साल बाद वहां गई है। जैसे ही मेहमान टीम के खिलाड़ी वहां पहुंचे, एयरपोर्ट पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे। बीस खिलाड़ियों के साथ जिम्बाब्वे की टीम पाकिस्तान दौरे पर आई है।
पाकिस्तान के खिलाफ जिम्बाब्वे की टीम सबसे पहले तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। उसके बाद तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। वनडे सीरीज के मुकाबले रावलपिंडी और टी20 मैचों की सीरीज लाहौर में खेली जाएगी। दौरे की शुरुआत 30 अक्टूबर से वनडे मुकाबले के साथ होगी।
आईसीसी के पुरुष क्रिकेट सुपर लीग के तहत वनडे मुकाबले होंगे। वर्ल्ड कप में मेजबान भारत के अलावा टॉप सात रैंक की टीमों को सीधा क्वालिफाई का मौका मिलेगा। अन्य टीमों को क्वालिफाई मुकाबले खेलकर जगह बनानी होगी। जिम्बाब्वे की टीम के लिए यह दौरा सीखने और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अच्छा कहा जा सकता है। बड़ी टीमों ने अब तक पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। क्रिकेट को फिर से स्थापित करने की कोशिश पीसीबी पूरी तरह से कर रही है।