इंग्लैंड की काउंटी टीम ससेक्स ने जॉन सिम्पसन को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। वो काउंटी चैंपियनशिप 2024 के शुरुआती कुछ मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे। इसके अलावा तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स (Tymal Mills) को टी20 ब्लास्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। टाइमल मिल्स भी पूरे सीजन कप्तान नहीं रहेंगे। टी20 वर्ल्ड कप की वजह से केवल कुछ ही मैचों में वो भी कप्तानी करेंगे।
जॉन सिम्पसन को सिर्फ पहले सात मैचों के लिए ही टीम की कप्तानी सौंपी गई है। उन्हें पहले आजमाया जाएगा कि वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं। इसके अलावा टी20 ब्लास्ट की अगर बात करें तो इसका टकराव टी20 वर्ल्ड कप से हो सकता है और इसी वजह से टाइमल मिल्स भी पूरे सीजन कप्तानी नहीं कर पाएंगे। टाइमल मिल्स का चयन टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम में हो सकता है और इसी वजह से उनका पूरे सीजन खेलना मुश्किल है।
ससेक्स के हेड कोच पॉल फारब्रेस के मुताबिक शायद इस फैसले के बारे में दोबारा सोचना पड़े, क्योंकि इनमें से किसी भी खिलाड़ी ने पहले कप्तानी नहीं की है और उनके पास इसका अनुभव नहीं है।
टाइमल मिल्स का चयन इंग्लैंड टीम में हो सकता है - पॉल फारब्रेस
विकेटकीपर बल्लेबाज सिम्पसन इससे पहले मिडिलसेक्स टीम का हिस्सा थे। इसके बाद उन्होंने ससेक्स को ज्वॉइन किया और भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को रिप्लेस किया। पुजारा भी ओवरसीज बल्लेबाज के तौर पर पहले हाफ के लिए वापसी कर सकते हैं। कोच फारब्रेस ने सिम्पसन और मिल्स को लेकर कहा,
जॉन पहले सात मैचों में ही टीम की कप्तानी करेंगे। इसकी वजह ये है कि वो सबसे पहले खुद को आजमाना चाहते हैं कि वो कप्तानी के लिए सही हैं या नहीं। वो चाहते हैं कि एक कीपर और बल्लेबाज के तौर पर उनके ऊपर कोई फर्क ना पड़े। वहीं टाइमल मिल्स का जहां तक सवाल है तो उनका चयन इंग्लैंड टीम में हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो हम किसी दूसरे को कप्तान बनाएंगे लेकिन अभी के लिए टी20 में कप्तानी वही करेंगे।