इंग्लैंड (England Cricket team) के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स (Tymal Mills) ने ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 बिग बैश लीग (Big Bash League) से अपना नाम वापस ले लिया है क्योंकि उनकी दो साल की बेटी स्ट्रोक से जूझ रही है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट पकड़ने से कुछ समय पहले ही यह फैसला लिया।
टायमल मिल्स को बीबीएल में पर्थ स्कॉर्चर्स का प्रतिनिधित्व करना था। उन्होंने पारिवारिक आपातकाल कारण बताकर घर में ही रुकने का फैसला किया। 30 साल के क्रिकेटर ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें दिखा कि उनका परिवार अस्पताल छोड़कर आया है।
फोटो के साथ मिल्स ने कैप्शन लिखा, '11 डरावने दिनों के बाद क्रिस्मस के लिए घर पर हैं। हमारी बेटी को स्ट्रोक हो गया जब हम ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के लिए एयरपोर्ट जाने वाले थे। बेटी के शरीर के बाएं भाग का उपयोग पूरी तरह बंद हो गया तो हमें कहा गया कि अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि ठीक होने में कितना समय लगेगा।'
इंग्लिश क्रिकेटर ने आगे लिखा, 'सभी चुनौतियों का सामना करने के बावजूद हमारी छोटी लड़की ने रिकवरी से सभी को आश्चर्यचकित किया और हम उसे अस्पताल से ले जा रहे हैं। उसके आगे काफी रिहैब, दवाइयां और स्कैन्स हैं, लेकिन हम इस समय जहां हैं, उसके लिए आभारी हैं।'
मिल्स ने पिछले साल स्कॉर्चर्स के लिए सात मैच खेले थे। पर्थ स्कॉर्चर्स ने पिछले साल खिताब जीता था। इस साल प्लेयर ड्राफ्ट में पर्थ स्कॉर्चर्स क्लब ने मिल्स से करार किया था।
बता दें कि टायमल मिल्स हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में संपन्न टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम के सदस्य थे। मिल्स को मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल में मात देकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था।