Types of Ducks in Cricket: क्रिकेट के मैदान में एक बल्लेबाज का आउट होना पार्ट ऑफ गेम कहलाता है। जिस तरह से कोई बल्लेबाज शतक लगाता है या रनों का अंबार खड़ा करता है, उसी तरह से शून्य के स्कोर पर भी आउट होता है। क्रिकेट की डिक्शनरी में किसी बल्लेबाज के जीरो या शून्य के स्कोर पर आउट होने को ‘डक’ कहा गया है।
एक बल्लेबाज जब अपने स्कोर में कोई रन नहीं जोड़ पाता है तो उसे डक पर आउट होना कहा जाता है। बल्लेबाज कभी गोल्डन डक पर आउट होता है तो कभी डायमंड डक पर, इस तरह के शब्द आपने खूब सुने होंगे। लेकिन डक आउट के सिर्फ यही नहीं, बल्कि कई अलग-अलग प्रकार भी हैं। इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।
1. डायमंड डक
अगर कोई बल्लेबाज किसी मैच में बिना कोई गेंद खेले ही आउट हो जाता है, तो उसे डायमंड डक माना जाता है। ऐसी स्थिति में बल्लेबाज रन आउट होता है।
2. गोल्डन डक
क्रिकेट में गोल्डन डक आपने सबसे ज्यादा बार सुना होगा। जब कोई बल्लेबाज बैटिंग के लिए आए और पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा दें। तो इसे गोल्डन डक कहा जाता है।
3. सिल्वर डक
क्रिकेट मैच में कोई बल्लेबाज आए और वो अपनी पारी की दूसरी गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो जाए तो इसे सिल्वर डक कहा जाता है।
4. ब्रॉन्ज डक
गोल्डन डक और सिल्वर डक जैसा ही एक ब्रॉन्ज डक होता है। जब अगर कोई बल्लेबाज अपनी पारी की तीसरी गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट हो जाता है, तो इसे ब्रॉन्ज डक का नाम दिया गया है।
5. रॉयल डक
जब किसी मैच में ओपनर बल्लेबाज मैच की पहली ही गेंद पर अपने स्कोर में बिना कोई रन जोड़े आउट हो जाता है, तो इसे रॉयल डक कहते हैं। ध्यान दें कि ये डक सिर्फ ओपनर्स के लिए होता है।
6. टाइटेनियम डक
क्रिकेट में एक टाइटेनियम डक होता है, ये भी ओपनर्स के लिए होता है। जब कोई ओपनर प्लेयर पहली और दूसरी पारी की पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना ही आउट हो जाता है तो इसे टाइटेनियम डक कहते हैं।
7. लॉफिंग डक
क्रिकेट की डिक्शनरी में डक के प्रकार में एक लॉफिंग डक होता है। जब कोई बल्लेबाज अपनी टीम के आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट हो जाता है, तो इसे लॉफिंग डक कहते हैं।
8. पेयर डक
पेयर डक टेस्ट क्रिकेट में होता है। रेड बॉल क्रिकेट में अगर कोई बल्लेबाज मैच की दोनों ही पारियों में शून्य पर आउट हो जाता है तो ये पेयर डक के अंतर्गत आता है।
9. किंग पेयर डक
टेस्ट फॉर्मेट में अगर कोई बल्लेबाज दोनों ही पारियों की में पहली गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो जाता है तो उसे किंग पेयर डक कहते हैं।