यूएई ने अबू धाबी में खेले गए दूसरे टी20 में अफगानिस्तान (UAE vs AFG) को 9 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 137/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई में 19वें ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। मुहम्मद वसीम को 50 गेंदों में 91 रनों की धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले के अंदर 26 के स्कोर तक उन्हें दो बड़े झटके लग गए थे। इसके बाद हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई ने 27 और अफसर ज़ज़ाई ने 18 रनों की पारी खेली, लेकिन 11वें और 13वें ओवर में इन दोनों के आउट होने से स्कोर 66/4 हो गया। 14वें ओवर में 76 के स्कोर पर करीम जनत भी आउट हो गए। यहाँ से नजीबुल्लाह जादरान ने 29 गेंदों में 37 रनों की तेज़ पारी खेली और टीम को 140 के करीब पहुंचाया। राशिद खान ने नाबाद 14 और अज़मतुल्लाह ओमारज़ाई ने 12 रन बनाये। यूएई की तरफ से ज़हूर खान और जवार फरीद ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में यूएई की शुरुआत धुआंधार हुई और पावरप्ले के 6 ओवर में उन्होंने बिना किसी नुकसान के 68 रन बना लिए थे। मुहम्मद वसीम ने सिर्फ 22 गेंदों में अपना छठा टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया और 12वें ओवर में ही टीम को 100 के पार पहुंचा दिया। 14वें ओवर में 119 के स्कोर पर वसीम 91 रन (8 चौके और 7 छक्के) आउट हो गए, लेकिन वृत्य अरविन्द ने 46 गेंदों में 38 रनों की नाबाद पारी खेली और कप्तान सी रिज़वान (14 गेंद 9*) के साथ मिलकर टीम को 10 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी20 19 फरवरी को खेला जाएगा।