आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 के तीसरे मुकाबले में यूएई (UAE) ने नेपाल (Nepal) की टीम को 48 रनों के अंतर से पराजित कर दिया। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम 46.3 ओवर में 168 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए नेपाल की टीम 36वें ओवर में 120 रन बनाकर आउट हो गई।
टॉस जीतकर यूएई ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ। चिराग सुरी 6 रन बनाकर आउट हो गए। उनके अलावा अरविन्द भी 3 रन बनाकर चलते बने। उनके बाद मुहम्मद वसीम भी 21 रन बनाकर आउट हो गए और यह सिलसिला लगातार चलता था। रिजवान और मुस्तफा ऐसे बल्लेबाज रहे जिनके बल्ले से सबसे ज्यादा रन आए। दोनों ने ही 40-40 रनों की पारी खेली। लगातार गिरते विकेटों के बीच यूएई टीम 168 रन के कुल स्कोर पर सिमट गई। सोमपाल ने नेपाल के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। उनके अलावा करण केसी ने भी 3 विकेट हासिल किये।
जवाबी पारी में खेलते हुए नेपाल की टीम का हाल यूएई से भी खराब रहा। दोनों ओपनर 19 रन के कुल स्कोर पर आउट होकर चले गए। ज्ञानेंद्र मल्ला ने कुछ देर टिककर बल्लेबाजी करने का प्रयास करते हुए 28 रन बनाए। उनके अलावा रोहित पौडेल ने 46 रनों की पारी खेली। अन्य सभी बल्लेबाज एक के बाद एक कर आउट होते चले गए। तीन ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा प्राप्त करने में सफल रहे। इस तरह नेपाल की टीम 120 रन बनाकर आउट हो गई और यूएई ने जीत हासिल की। यूएई की टीम के लिए बासिल हमीद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। उनके अलावा जुनैद सिद्दीकी ने भी 3 विकेट चटकाए। जाहूर खान और रोहन मुस्तफा ने 1-1 विकेट चटकाया।