आईसीसी वर्ल्ड कप लीग 2 के मैच में यूएई ने नेपाल को बुरी तरह हराया

यूएई की तरफ से गेंदबाजी काफी अच्छी हुई
यूएई की तरफ से गेंदबाजी काफी अच्छी हुई

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग दो के पांचवें मुकाबले में यूएई (UAE) ने नेपाल (Nepal) की टीम को 99 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 9 विकेट पर 202 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए नेपाल की टीम 36वें ओवर में 103 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई।

नेपाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया और यूएई ने इसका फायदा उठाया। यूएई के ओपनर बल्लेबाज मुहम्मद वसीम और चिराग सुरी ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इस बीच वसीम 33 और सुरी 26 रन बनाकर आउट हो गए। रिजवान 4 और अरविन्द 24 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से मुस्तफा ने बल्लेबाजी में मोर्चा संभालते हुए बेहतरीन बैटिंग का प्रदर्शन किया। उन्होंने अर्धशतक जड़ा और 60 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। हमीद और आलिशान शराफू ने क्रमशः 17 और 21 रनों की पारियां खेली और टीम का कुल स्कोर 9 विकेट पर 202 रन तक पहुँचाया। नेपाल की टीम के लिए संदीप लामिचाने ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये। सोमपाल कामी और करन केसी ने भी 2-2 विकेट हासिल किये।

जवाब में खेलते हुए नेपाल ने ओपनर बल्लेबाज पवन श्राफ और कुशाल भर्टेल के विकेट गंवाए। उन्होंने क्रमशः 2 और 5 रन बनाए। उनके बाद दीपेन्द्र सिंह भी बिना खाता खोले आउट हो गए। ज्ञानेंद्र मल्ला कुछ देर क्रीज पर टिके और पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं रहे और 30 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से एक के बाद एक सभी बल्लेबाज आउट होते रहे और नेपाल की टीम के लिए संकट गहराता चला गया। अंततः 36वें ओवर में पूरी टीम 103 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये।

Quick Links