नेपाल दौरे पर खेलने के लिए आई यूएई की टीम ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में 84 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीतते हुए तीन मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 7 विकेट पर 263 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए मेजबान नेपाल की टीम 9 विकेट पर 179 रनों का मामूली स्कोर बना पाई। इस तरह यूएई ने मुकाबला जीत लिया।
टॉस जीतकर नेपाल ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन गेंदबाजों को पहला विकेट लेने के लिए तरसना पड़ा। यूएई के ओपनर मुहम्मद वसीम और अरविन्द ने पहले विकेट के लिए 75 रनों की भागीदारी की। इस दौरान वसीम 44 रनों के निजी स्कोर पर आउट होकर चले गए। कप्तान चंदनगोपायिल रिज़वान आते ही वापस पवेलियन लौट गए। वह 2 रन बना पाए। यहाँ से अरविन्द और मुस्तफा ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की। इस बीच अरविन्द 40 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। मुस्तफा अच्छी बैटिंग करते हुए अपना अर्धशतक जड़ने में सफल रहे और 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। निचले क्रम से अफजल खान और अहमद रज़ा ने क्रमशः 26 और 27 रन बनाते हुए टीम का कुल स्कोर 7 विकेट पर 263 रनों तक पहुंचा दिया। गुलशन झा ने नेपाल के लिए 2 विकेट अपने नाम किये।
जवाब में खेलते हुए नेपाल ने अपने ओपनर आसिफ शेख का विकेट जल्दी गंवा दिया। वह 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद लगातार अन्तराल पर विकेट गिरे और स्कोर 41/4 हो गया। अर्जुन सौद और दीपेन्द्र सिंह ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। अर्जुन 51 और दीपेन्द्र 54 रन बनाकर चलते बने और यहाँ से नेपाल की टीम धीमी हो गई। अंत में मेजबान टीम का स्कोर 9 विकेट पर 179 रनों तक पहुँच पाया। यूएई के लिए अयान अफजल ने 4 विकेट झटके। हमीद ने भी 2 विकेट झटके।