आईपीएल को लेकर बीसीसीआई ने यूएई क्रिकेट बोर्ड (एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड) को एक आशय पत्र भेजा है। इसकी पुष्टि करते हुए यूएई क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल आयोजन के लिए उन्हें पत्र मिला है। आईपीएल का आयोजन 19 सितम्बर से लेकर 8 नवम्बर तक किया जाना प्रस्तावित रखा गया है। हालांकि आईपीएल के लिए अभी भारत सरकार से भू अनुमति लेने की जरूरत होगी।
यूएई क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि हमें फाइनल पत्र प्राप्त हो गया है। भारत सरकार की अनुमति उन्हें अभी लेनी है, इसके बाद अंतिम डील पूरी होगी। एक मीडिया रिलीज में यूएई क्रिकेट बोर्ड के सचिव ने यह बयान दिया।
यह भी पढ़ें:3 भारतीय दिग्गज जो आईपीएल में सफल नहीं हो पाए
आईपीएल के लिए सुरक्षित माहौल जरूरी
कोरोना वायरस को देखते हुए आईपीएल के लिए सुरक्षित माहौल सबसे अहम हो जाता है। यूएई क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई का पत्र मिलने के बाद आईपीएल के लिए जरूरी मीटिंग्स शुरू की है। तैयारी और अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उन्होंने अपनी काम करने वाली समितियों से चर्चा भी प्रारम्भ कर दी है।
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने इस बार टूर्नामेंट यूएई में कराने और उसके लिए समय विंडो के बारे में भी मीडिया में जानकारी दी थी। हालांकि पहले ही कयास यही लगाए जा रहे थे कि आईपीएल का आयोजन यूएई में कराया जाएगा लेकिन आधिकारिक पुष्टि पिछले सप्ताह ही हुई है।
यूएई में दुबई, अबुधाबी और शारजाह में तीन शानदार स्टेडियम हैं। इन तीनों जगहों पर मुकाबले आयोजित होंगे। 2014 में जब भारत में लोकसभा चुनाव चल रहे थे तब भी आईपीएल के शुरुआती दौर में कुछ मुकाबले इन मैदानों पर खेले गए थे। श्रीलंका ने भी आईपीएल आयोजन के लिए ऑफ़र दिया था लेकिन सभी सुविधाओं वाले देश यूएई ने बाजी मार ली। दर्शकों और खिलाड़ियों सहित ब्रॉडकास्टर को भी अब फायदा होगा।