शारजाह में आज से शुरू हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज (UAE vs AFG) के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने यूएई को 72 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान टीम ने 20 ओवर में 203/3 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में यूएई टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 131/4 का ही स्कोर बना सकी। अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज (52 गेंद 100) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन अफगानिस्तान के ओपनर्स ने 31 रनों की शुरुआत दिलाई। ओपनर हज़रतुल्लाह ज़ज़ाई 16 गेंदों में 13 रन ही बना सके और वह पांचवें ओवर में पहले विकेट के रूप में आउट हुए। यहां से दूसरे ओपनर रहमानुलाह गुरबाज ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और सिर्फ 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
अफगानिस्तान ने 12वें ओवर में 100 और 16वें ओवर में 150 रनों का आंकड़ा पार किया। इस दौरान गुरबाज ने 50 गेंदों में अफगानिस्तान के लिए पहला टी20 शतक बनाया और 52 गेंदों में 100 रन बनाकर 168 के स्कोर पर आउट हुए। उनके और कप्तान इब्राहिम जादरान (59) के बीच दूसरे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी हुई, जो अफगानिस्तान के लिए टी20 में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी है। अज्मतुल्लाह ओमरज़ई 19 और मोहम्मद नबी 4 रन बनाकर नाबाद रहे। यूएई की तरफ से मुहम्मद जवादुल्लाह, जुनैद सिद्दकी और अयान अफ़ज़ल खान ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई को पारी के पहले ही ओवर में झटका लगा और ओपनर खालिद शाह खाता भी नहीं खोल पाए। अगले ओवर में दूसरे ओपनर और कप्तान मुहम्मद वसीम भी 4 के निजी स्कोर पर चलते बने। समल उदवत्था भी 4 रन बनाकर आउट हो गए और यूएई को पांचवें ओवर में 23 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। वृत्य अरविन्द ने बासिल हमीद (18) के साथ मिलकर स्कोर को 50 के पार पहुँचाया लेकिन हमीद 10वें ओवर में 56 के स्कोर पर आउट हो गए। यहाँ से यूएई ने कोई भी विकेट नहीं गंवाया लेकिन जरूरी रन रेट से रन नहीं बना पाने के कारण शिकस्त झेलनी पड़ी। अरविन्द ने 64 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं तनिश सूरी भी 25 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की तरफ से फज़लहक फारूकी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।