अफगानिस्तान को यूएई ने चौंकाया, मोहम्मद नबी की तूफानी पारी के बावजूद मिली हार 

(Photo Courtesy: Afghanistan Cricket)
(Photo Courtesy: Afghanistan Cricket)

शारजाह में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में यूएई ने अफगानिस्तान (UAE vs AFG) को 11 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। पहले खेलते हुए यूएई ने 20 ओवर में 166/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान 19.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। यूएई के अली नसीर (4/24) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

यूएई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसे ओपनर्स ने पूरी तरह सही साबित किया। कप्तान मुहम्मद वसीम और आर्यन लाकरा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। वसीम ने अर्धशतक जड़ा और 32 गेंदों में 53 रनों की पारी खेलकर नौवें ओवर में आउट हुए। वृत्य अरविन्द 2 और बासिल हमीद 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तनिश सूरी का भी कुछ खास योगदान नहीं रहा और वह भी 11 रन बनाकर चलते बने। बाकी के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन ओपनिंग करने आये आर्यन आखिरी तक नाबाद रहे और उन्होंने 47 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली, जिसकी मदद से टीम का स्कोर 160 के पार पहुंचा। आकिफ राजा भी 13 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की तरफ से अज्मतुल्लाह ओमरज़ई और कैस अहमद ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को हज़रातुल्लाह ज़ज़ाई और रहमानुल्लाह गुरबाज की ओपनिंग जोड़ी ने 47 रनों की शुरुआत दिलाई। गुरबाज 21 रन बनाकर छठे ओवर में पवेलियन लौटे। कप्तान इब्राहिम जादरान का बल्ला नहीं चला और वह 4 रन बनाकर आउट हुए। ज़ज़ाई भी 27 गेंदों में 36 रन बनाकर चलते बने। यहाँ से विकेटों का सिलसिला शुरू हुआ लेकिन एक छोर से अनुभवी मोहम्मद नबी ने उम्मीद बनाये रखी थी लेकिन उनका प्रयास भी काम नहीं आया और वह 27 गेंदों में 47 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। यूएई की तरफ से मुहम्मद जवादुल्लाह और अली नसीर ने चार-चार विकेट लिए।

Quick Links