यूएई (UAE) के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Team) ने जीत दर्ज की। बांग्लादेश की टीम ने दुबई में खेले गए इस मुकाबले को 7 रनों के अंतर से जीत लिया। पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 158 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए यूएई की टीम दो गेंद शेष रहते 151 रनों पर सिमट गई।
यूएई ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को बैटिंग करने के लिए बुलाया। बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर बल्लेबाज शब्बीर बिना खाता खोले ही आउट हो गए। उनके बाद लिटन दास 13 और मेहदी हसन 12 रन बनाकर चलते बने। 35 रनों पर 3 विकेट खोकर मुश्किल में नज़र आ रही मेहमान टीम के लिए अफीफ होसैन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। अफीफ ने 55 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए। उनके अलावा नुरुल हसन ने भी नाबाद 35 रनों की पारी खेली। इस तरह बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 158 रन बनाए। यूएई के लिए मेयप्पन ने 2 विकेट झटके।
जवाबी पारी में खेलते हुए यूएई मुहम्मद वसीम का विकेट गंवाया। वह 15 रन बनाकर आउट हो गए। चिराग सूरी ने 24 गेंदों में 39 रनों की तेज पारी खेली। आर्यन लाकरा ने भी 19 रन बनाए। इसके बाद बीच में कुछ विकेट गिरे। अयान अफजल ने 25 रनों की पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते रहे। अंततः यूएई की टीम दो गेंद शेष रहते 151 रनों के स्कोर पर आउट हो गई। इस तरह बांग्लादेश ने मुकाबला जीत लिया। मेहमान टीम के लिए शोरिफुल इस्लाम और मेहदी हसन ने 3-3 विकेट झटके।