मैच जीतने के लिए टीम ने निकाला अनोखा तरीका, पूरी टीम हो गई रिटायर्ड आउट; जानें पूरा मामला

UAE vs QAT, UAE All Retired out
यूएई की प्लेयर्स बल्लेबाजी के दौरान (X@@EmiratesCricket)

UAE Women Retired out: इन दिनों बैंकॉक में विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। शनिवार को छठा मैच यूएई और कतर के बीच खेला गया। इस मैच में यूएई की टीम ने जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी टीम को रिटायर्ड आउट कर दिया और अंत में वो जीत हासिल करने में भी कामयाब रही।

Ad

इस मुकाबले में यूएई की महिला क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पहले खेलते हुए टीम की शुरुआत काफी शानदार थी। सलामी बल्लेबाज तीर्था सतीश और कप्तान ईशा रोहित ओजा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट एक लिए 192 रन की पार्टनरशिप निभाई। टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी।

पूरी टीम हुई रिटायर्ड आउट

लेकिन जब यूएई को पता चला की बारिश उनकी जीत की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है, तो टीम ने एक अनोखी तरकीब निकाली। उसने अपनी पूरी टीम को रिटायर्ड आउट कर दिया, क्योंकि टी20 फॉर्मेट में पारी घोषित करने का अभी तक कोई नियम नहीं बना है। टीम की हर बैटर पैड पहनकर क्रीज पर पहुंची जरूर, लेकिन रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन वापस लौट गई। ये सिलसिला तब तक चालू रहा, जब तक पूरी टीम ऑलआउट नहीं हो गई।

इस तरह टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दोनों ओपनर्स आगे रहीं। ओजा ने 55 गेंदों पर 14 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 113 रन की बेहतरीन पारी खेली। तीर्था सतीश के बल्ले से 74 रन निकले। पूरी टीम 192 रन पर सिमटी।

Ad

कतर की टीम 29 रन पर हुई ऑलआउट

कतर की टीम जब टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसके बल्लेबाजों की तरफ से बेहद ही शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। पूरी टीम महज 11.1 ओवरों में 29 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सबसे अधिक रन रिज़फी बानो इमैनुएल (20) ने बनाए। बाकी की सभी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं का पाईं। इस तरह यूएई ने 163 रन से शानदार जीत हासिल की। यूएई की तरफ से स्पिनर मिशेल बोथा ने सबसे अधिक विकेट झटके। उन्होंने 4 ओवरों में 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications