Frank Nsubuga oldest player in T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा ले रहे युगांडा के ऑलराउंडर खिलाड़ी फ्रैंक नसुबुगा को लेकर एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। फ्रैंक नसुबुगा ने 16 साल की उम्र में ही अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था लेकिन इस वक्त वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सबसे ज्यादा उम्र वाले खिलाड़ी हैं।
फ्रैंक नसुबुगा युगांडा टीम में एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं। वो दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और स्लो लेफ्ट ऑर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन डालते हैं। उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 1997 की आईसीसी ट्रॉफी में ईस्ट एंड सेंट्रल अफ्रीका के लिए किया था। उस समय उनकी उम्र महज 16 साल थी। इस वक्त फ्रैंक नसुबुगा की उम्र 43 साल है और वो ना केवल युगांडा की टीम बल्कि पूरे टी20 वर्ल्ड कप के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।
फ्रैंक नसुबुगा युगांडा के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं
फ्रैंक नसुबुगा ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू नामीबिया के खिलाफ साल 2004 के इंटरकॉन्टिनेंटल कप में किया था। इसके तीन साल बाद वर्ल्ड क्रिकेट लीग के फाइनल में उन्होंने अर्जेंटीना के खिलाफ टीम को जीत दिलाई। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके बाद से ही वो युगांडा के लिए सभी फॉर्मेट में एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं।
नसुबुगा के करियर पर अगर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 54 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 158 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 55 विकेट चटकाए हैं। वहीं 7 फर्स्ट क्लास मैच भी उन्होंने अभी तक खेले हैं, जिसमें वो 385 रन बना चुके हैं और 20 विकेट भी लिए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 58 मुकाबलों में 812 रन हैं और 56 विकेट भी हैं।
आपको बता दें कि युगांडा ने टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से किया। इससे पहले सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो प्लेयर्स मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर के साथ भी नजर आए थे। इन्होंने अपनी टीम की जर्सी मार्श और डेविड वॉर्नर को दी थी। दोनों दिग्गज कंगारु प्लेयर्स ने युगांडा टीम से मिले इस सम्मान पर खुशी जताई।