Afghanistan Beats Uganda by 125 run : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज काफी धमाकेदार तरीके से किया है। उन्होंने गयाना में खेले गए 5वें मुकाबले में युगांडा को 125 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जबरदस्त पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का विशाल स्कोर बनाया। हालांकि जवाब में युगांडा की टीम 16 ओवर में सिर्फ 58 रन बनाकर आउट हो गई।
युगांडा की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने उनका ये निर्णय एकदम गलत साबित कर दिया। रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 14.3 ओवर में ही 154 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इस दौरान रहमानुल्लाह गुरबाज काफी विस्फोटक अंदाज में नजर आए। उन्होंने सिर्फ 45 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली। वहीं इब्राहिम जादरान ने भी 46 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 70 रन बनाए।
हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही अफगानिस्तान की पारी बिखर गई। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 200 से ज्यादा रन बनाएगी लेकिन टीम अपने आखिरी 5 ओवर में सिर्फ 27 रन ही बना सकी।
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने युगांडा को किया ढेर
टार्गेट का पीछा करने उतरी युगांडा की शुरुआत काफी खराब रही और अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने उनके बल्लेबाज एकदम बेबस नजर आए। फजलहक फारुखी ने पहले ही ओवर में टीम को दो बड़े झटके दे दिए और हैट्रिक पर आ गए। इसके बाद 21 रन तक युगांडा ने 5 विकेट गंवा दिए और यहीं से उनकी हार तय हो गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया। एक-एक करके सभी बल्लेबाज पवेलियन लौटते रहे और अफगानिस्तान ने काफी आसानी से जीत हासिल कर ली। अफगानिस्तान की तरफ से फजलहक फारुखी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और कुल मिलाकर अपने 4 ओवरों में सिर्फ 9 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान ने भी काफी बेहतरीन गेंदबाजी की।