West Indies vs Uganda, 18th Match : वेस्टइंडीज ने गयाना में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 18वें मुकाबले में युगांडा को 134 रन से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए लेकिन जवाब में युगांडा की टीम मात्र 39 रन पर ही ढेर हो गई। टी20 क्रिकेट के इतिहास का संयुक्त रुप से ये अब तक का सबसे कम स्कोर है और वेस्टइंडीज ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। उनकी तरफ से अकील हुसैन ने अपने करियर का सबसे बेस्ट स्पेल डाला और 4 ओवरों में सिर्फ 11 रन देकर 5 विकेट लिए।
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने काफी जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 42 गेंद पर 44 रन बनाए। वहीं आंद्रे रसेल ने निचले क्रम में 17 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 173 के स्कोर तक पहुंचा दिया। युगांडा की तरफ से कप्तान मसाबा ने 2 विकेट लिए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी युगांडा की टीम कभी भी मुकाबले में दिखी ही नहीं। बिना खाता खोले ही उन्हें पहला झटका लग गया। इसके बाद टीम कभी संभल ही नहीं पाई और लगातार अपने विकेट गंवाती रही। मात्र 25 रनों तक 8 विकेट गिर गए और इसके बाद 39 रन तक आते-आते पूरी टीम सिमट गई। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का संयुक्त रुप से ये सबसे कम स्कोर है। इससे पहले नीदरलैंड की टीम भी श्रीलंका के खिलाफ 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में मात्र 39 रनों पर ढेर हो गई थी। युगांडा ने उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
अकील हुसैन ने डाला करियर का बेस्ट स्पेल
वेस्टइंडीज की तरफ से इस मैच में अकील हुसैन ने काफी घातक गेंदबाजी की। उन्होंने अपने करियर का बेस्ट स्पेल डाला। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में वेस्टइंडीज के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा भी दर्ज किया। उनकी गेंदबाजी के आगे युगांडा के बल्लेबाज बिल्कुल भी नहीं टिक पाए। इसी वजह से पूरी टीम मात्र 39 रनों पर ढेर हो गई। युगांडा के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत से वेस्टइंडीज के नेट रन रेट में काफी सुधार हुआ है और वो सुपर-8 में जाने के प्रबल दावेदार हो गए हैं।