Uganda Makes History Against Afghanistan : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में युगांडा और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में कई सारे रिकॉर्ड्स बने। इस मुकाबले में वैसे तो अफगानिस्तान ने काफी जबरदस्त जीत हासिल की लेकिन युगांडा की टीम ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो इससे पहले आज तक कोई भी नहीं बना पाया था। इस मुकाबले में आखिर के 6 ओवरों में युगांडा की टीम ने अफगानिस्तान को एक भी बाउंड्री नहीं लगाने दी। मेंस टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार यह रिकॉर्ड बना है।
अफगानिस्तान ने गयाना में खेले गए 5वें मुकाबले में युगांडा को 125 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जबरदस्त पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का विशाल स्कोर बनाया। हालांकि जवाब में युगांडा की टीम 16 ओवर में सिर्फ 58 रन बनाकर आउट हो गई।
इस मैच में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 14.3 ओवर में ही 154 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होते ही अफगानिस्तान की पारी बिखर गई। एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 200 से ज्यादा रन बनाएगी लेकिन टीम अपने आखिरी 5 ओवर में सिर्फ 27 रन ही बना सकी।
युगांडा ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से बनाया बड़ा रिकॉर्ड
युगांडा की तरफ से आखिरी 6 ओवर्स में जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने पारी के आखिरी 6 ओवर्स में अफगानिस्तान को एक भी बाउंड्री नहीं लगाने दी। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ था। हालांकि युगांडा की टीम ने यह कारनामा कर दिखाया। वो पहली बार वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन इसके बावजूद मुकाबला कर रहे हैं। उन्होंने अपने पहले ही मैच में ऐसी उपलब्धि हासिल की, जिसे कई बड़ी चैंपियन टीमें भी नहीं कर पाई हैं।
आपको बता दें कि इस मैच में युगांडा की बल्लेबाजी काफी खराब रही और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टीम अफगानी गेंदबाजों के आगे पूरी तरह ढेर हो गई।