Umar Akmal Serious Allegations Against PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अक्सर ही विवादों में रहता है। पाकिस्तान क्रिकेटर्स और बोर्ड के बीच हमेशा ही तल्खी देखने को मिल जाती है। जिसमें कई बार पाकिस्तान के खिलाड़ी पीसीबी पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं। जिसमें इस बार एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ा है। जिसने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
जी हां... पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक वक्त प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक रहे विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल ने पीसीबी के खिलाफ मोर्चा खोला है और बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उमर का मानना है कि उनके साथ पीसीबी के लोगो ने अभद्र व्यवहार किया और बदतमीजी से पेश आए। इसके बाद एक और नया विवाद खड़ा हो सकता है।
पीसीबी के लोगों पर उमर अकमल ने लगाए बदतमीजी करने के आरोप
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके उमर अकमल ने एक लोकल न्यूज चैनल को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने कहा:
"मेरे पास वह सभी सबूत हैं जो मुझे दिखाने की जरूरत है कि मैंने पीसीबी चेयरमैन से संपर्क करने की कोशिश की है। मैंने चेयरमैन के मैनेजर और उनके आस-पास के लोगों को फोन करके उनसे मिलने का अनुरोध किया, लेकिन वे बहुत ही बदतमीजी से पेश आ रहे हैं, कह रहे थे- 'जब वे आपको समय देंगे तो हम आपको सूचित करेंगे' और मेरे सामने फोन काट रहे थे।"
इसके बाद उन्होंने आगे कहा:
"किसी को उन्हें बताना चाहिए, पीसीबी खिलाड़ियों के लिए है और अगर खिलाड़ियों के साथ उनके अच्छे संबंध नहीं हैं, तो वे कहां जाएंगे? मैं मोहसिन नकवी को बताना चाहता हूं कि आपके मैनेजर बदतमीजी से पेश आ रहे हैं। मैंने भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है और अच्छे व्यवहार का अनुरोध करता हूं।"
अभी भी बची है 4-5 साल की क्रिकेट
उमर अकमल ने आगे कहा कि वो अभी भी 4-5 साल खेल सकते हैं। उन्होंने कहा:
"मैं पाकिस्तान के लिए खेलना चाहता हूं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मेरे पास 10-15 साल बचे हैं, मेरे पास 4-5 साल हैं और मैं पाकिस्तान के लिए खेलना चाहता हूं। दूसरी लीग मुझे बुला रही हैं - हाल ही में मैंने श्रीलंका लीग में खेला और यहां तक कि एक टीम का नेतृत्व भी किया। घरेलू क्रिकेट खेलने के बावजूद पीएसएल में मुझे नहीं चुना जा रहा है, जो अच्छा नहीं है।"