उमर अकमल के बैन की अवधि 18 महीने से घटाकर 12 महीने की गई

पिछली बार पाकिस्तान सुपर लीग से ठीक पहले भ्रष्टाचार के लिए सम्पर्क करने वाले लोगों के बारे में डिटेल बताने में विफल रहने के बाद उमर अकमल (Umar Akmal) को सस्पेंड कर दिया गया था। 18 महीने का प्रतिबन्ध लगने के बाद उमर अकमल बाहर हो गए थे लेकिन अब उनके बैन को कम करते हुए 18 से 12 महीने का कर दिया गया है।

इस तरह का निर्णय आने से निश्चित रूप से उमर अकमल को थोड़ी राहत मिलेगी। उमर अकमल के करियर में अनुशासन को लेकर इतिहास खराब रहा है। उनके ऊपर जुर्माने और प्रतिबन्ध लगते रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार उमर अकमल के भाई कामरान अकमल ने कहा है कि यह निर्णय उमर को राहत देने वाला है।

उमर अकमल का भी आया बयान

अकमल और पीसीबी द्वारा दायर स्वतंत्र अपील पर लॉसैन स्थिति बॉडी ने अपना फैसला सुनाया जिसके बाद उमर अकमल को थोड़ा खुश होने का मौका मिला है। उमर अकमल की अपील के खिलाफ पीसीबी ने अपील की थी और फैसला अकमल के हम में गया। स्वतंत्र एडजुडीकेटर ने तमाम दलीलें सुनने के बाद अकमल के पक्ष में फैसला दिया। मामले में अकमल के दो मोबाइल पीसीबी के पास है जिसे उन्होंने अपने भ्रष्टाचार रोधी कोड के तहत रखा था। उन्हें अकमल को वापस देने का फैसला नहीं हुआ है। यह अधिकार पीसीबी को भी दिया गया है।

उमर अकमल ने खुद के पक्ष में आए फैसले को लेकर ख़ुशी जताते हुए इसका स्वागत किया है। लाहौर में एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया और न ही करूंगा। मौका मिलेगा तो मैं फिर से खेलूँगा। उन्होंने कहा कि मुझे अप्रोच किया गया इसकी जानकारी देने मैं बोर्ड में गया था लेकिन कुछ लोगों ने इसे लीक कर दिया। गौरतलब है कि उमर अकमल ने पाकिस्तानी टीम के लिए तीनों प्रारूप में क्रिकेट खेला है।

Quick Links

Edited by निरंजन