पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बाबर आजम की आलोचना करते हुए कहा कि टीम सेलेक्शन के वक्त उन्हें अपना पर्सनल एजेंडा अलग रखना चाहिए। उमर अकमल (Umar Akmal) के साथ जिस तरह का ट्रीटमेंट हो रहा है उससे कामरान अकमल बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि उमर को पाकिस्तान नेशनल टीम में जगह मिलनी चाहिए।
दरअसल उमर अकमल का चयन पाकिस्तानी टीम में नहीं हो रहा है और इससे कामरान अकमल बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उनके मुताबिक ये देखकर काफी दुख हो रहा है कि अब खिलाड़ियों का चयन उनके परफॉर्मेंस के आधार पर नहीं होता है।
क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "आप अपना पर्सनल एजेंडा अलग रखिए। टीम का निर्माण पाकिस्तान को ध्यान में रखकर होना चाहिए, ना कि अपना पर्सनल एजेंडा और अपनी च्वॉइस पहले रखनी चाहिए। ये चिंता का विषय है कि खिलाड़ियों का चयन परफॉर्मेंस के आधार पर नहीं हो रहा है बल्कि प्लेयर्स को फॉर्मेट में शिफ्ट किया जा रहा है। हम नेशनल टीम के सेलेक्शन को म्यूजिकल चेयर्स नहीं बना सकते हैं।"
उमर अकमल टीम में जगह पाने के हकदार हैं - कामरान अकमल
कामरान अकमल के मुताबिक उमर अकमल को टीम में जगह मिलनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा "टीम का चयन पसंद और नापसंद के आधार पर नहीं होना चाहिए। उमर अकमल टीम में जगह पाने के हकदार हैं। जो लोग ऊंचे पदों पर बैठे हैं उन्हें अपने एप्रोच और सेलेक्शन क्राइटेरिया में बदलाव करना चाहिए। मुझे नहीं लगता है कि उमर अकमल को सही तरह से डील किया जा रहा है। वो टीम की तरफ से खेलने के हकदार हैं। टीम के कप्तान को भी इस बारे में सोचना चाहिए। वो टीम के साथ पिछले चार से पांच साल से बने हुए हैं और उन्हें टीम की जरूरतों को समझना चाहिए।"