पाक टीम से खारिज किये जा चुके क्रिकेटर उमर अकमल एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। इस बार वह उनके व्यवहार या फिटनेस को लेकर नहीं बल्कि एक अन्य वजह से लोगों ने ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया। उन्होंने लन्दन में एक बेंटले कार के साथ फोटो खिंचवाकर पोस्ट करते हुए लिखा "कड़ी मेहनत के बाद लन्दन में एन्जॉय कर रहा हूं।"
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हिस्सा नहीं बनने वाले अकमल को फिलहाल पीसीबी के केन्द्रीय अनुबंध से भी बाहर किया हुआ है। ट्विटर पर उनकी फोटो उनके लिए सकारात्मक नहीं रही और फैन्स ने उन्हें जमकर लताड़ लगाते हुए काफी मजाक बनाया। इस दौरान अलग-अलग लोगों ने अपने ही अंदाज में अकमल को ट्रोल किया। एक फैन ने लिखा कि कार तो भूल जाओ, आपको ट्रेडमिल पर जाना चाहिए।
एक अन्य प्रशंसक ने लिखा कि फोटो से अधिक मेहनत क्रिकेट पर करोगे, तो हमें आधे से अधिक अच्छे खिलाड़ी मिलेंगे।
एक मजेदार ट्वीट में यह लिखा गया कि आपके पास बेंटले खरीदने के पैसे कहां से आए, लगता है यह फोटो किसी और की कार के साथ खिंचवाई गई है।
किसी फैन ने बकरे की फोटो से अकमल के हार्ड वर्क की तुलना कर दी।
इसके बाद उमर अकमल ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं अपने फैन्स से प्यार करता हूं। कृपया नकारात्मक बातें लिखने से बचें। आपका समर्थन और तारीफ हमेशा सरहनीय है।