पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज उमर गुल ने प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब खान (Shadab Khan) से माफी मांगी है। उमर गुल ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान शादाब खान की इंजरी पर सवाल उठाए थे और अब अपने उस बयान के लिए उन्होंने माफी मांग ली है। गुल ने कहा कि पीएसएल के बाद उन्होंने शादाब खान से माफी मांगी, क्योंकि उन्हें सही चीज पता नहीं थी।
दरअसल वर्ल्ड कप 2023 में शादाब खान साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में फील्डिंग करते हुए कनकशन का शिकार हो गए थे। उन्हें सिर में चोट लग गई थी और कनकशन सब्सीट्यूट के तौर पर उसामा मीर को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया गया था। उसामा ने गेंदबाजी अच्छी की लेकिन टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
उमर गुल ने उस वक्त शादाब खान पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि वो इंजरी का बहाना बना रहे हैं। गुल ने कहा था,
जब आप जाकर गिरते हैं और कनकशन का बहाना बनाते हैं तो फिर सवाल जरूर उठेंगे। आप टीम से भाग गए। हालांकि जैसे ही आपको पता चला कि मैच पाकिस्तान के पक्ष में आ गया है तो फिर आप डगआउट में आकर चीयर करने लगते हैं। इससे ये साबित होता है कि आपने बहाना बनाकर अपनी जान छुड़ाने की कोशिश की है। फिर लोग तो सवाल उठाएंगे ही। इतना अहम गेम था और सीनियर होने के नाते आपको खेलना चाहिए था। कई सारे खिलाड़ी टूटे हाथ के साथ भी खेले हैं।
शादाब खान से मैंने माफी मांग ली है - उमर गुल
वहीं उमर गुल ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने इस बयान के लिए शादाब खान से माफी मांग ली है। गुल ने कहा,
शादाब खान वास्तव में इससे पहले दो बार कनकशन का शिकार हो चुके थे और वर्ल्ड कप में उनके साथ तीसरी बार ऐसा हुआ था। जब मुझे इस बारे में पता चला और जब मैं उनसे ट्रेनिंग कैंप में पहली बार मिला तो मैंने उनसे सीधे माफी मांग ली। मैंने कहा कि शादाब मेरा इरादा आपको दुखी करने का नहीं था। एक पाकिस्तानी होने के नाते मुझे उस वक्त लगा कि टीम को आपकी जरुरत थी। शादाब के साथ मेरे अच्छे रिश्ते हैं और मैंने अपने उस बयान के लिए उनसे माफी मांग ली है।