उमर गुल ने भारत के खिलाफ अपने सबसे यादगार मोमेंट के बारे में बताया

Nitesh
उमर गुल  2012 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान
उमर गुल 2012 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज उमर गुल (Umar Gul) ने भारत के खिलाफ अपने सबसे यादगार मैच के बारे में बताया है। उन्होंने कहा है कि 2007 के मोहाली वनडे में उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को 99 के स्कोर पर आउट किया था और ये उनका भारत के खिलाफ सबसे बेहतरीन मोमेंट है।

2007 में मोहाली में हुए इस मुकाबले में उमर गुल ने सचिन तेंदुलकर को 99 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया था और सचिन शतक लगाने से चूक गए थे। उन्होंने उमर गुल की गेंद पर विकेटकीपर कामरान अकमल को कैच थमा दिया था।

क्रिक विक पर रैपिड फायर राउंड के दौरान उमर गुल से इंडिया vs पाकिस्तान मैचों के दौरान उनके यादगार मोमेंट के बारे में पूछा गया। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा "सचिन तेंदुलकर को 99 रन पर आउट करना भारत के खिलाफ मैचों में मेरा सबसे यादगार मोमेंट है।"

पाकिस्तान की टीम 2007 में टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई थी। भारतीय टीम ने गुवाहाटी में हुआ पहला वनडे मुकाबला जीत लिया था और मोहाली में दूसरा मुकाबला खेला जाना था। भारत के कप्तान एम एस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सौरव गांगुली के जल्द आउट होने के बाद सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर ने दूसरे विकेट के लिए जबरदस्त साझेदारी की थी। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 173 रन जोड़े थे।

सचिन तेंदुलकर ने 91 गेंद पर 14 चौके और 1 छक्के की मदद से 99 रन बनाए थे और महज 1 रन से अपने शतक से चूक गए थे। पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 4 विकेटों से जीता था।

उमर गुल पाकिस्तान के सफल क्रिकेटर रहे हैं

आपको बता दें कि उमर गुल ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में पाकिस्तान की तरफ से 47 टेस्ट, 130 वनडे और 60 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले। उन्होंने अपना वनडे डेब्यू 2003 में किया था और उसी साल बांग्लादेश के खिलाफ कराची में अपना पहला टेस्ट मैच भी खेला। उन्होंने कई सालों तक पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा की और कई विकेट चटकाए। पिछले साल ही उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान किया था।

Quick Links