भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बेस्ट टेस्ट इलेवन का चयन किया है। उन्हें लगता है कि ये टीम दुनिया की किसी भी टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है। हालांकि चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने इस टीम में दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को शामिल नहीं किया है।
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ लाइव इंस्टाग्राम सेशन के दौरान उमेश यादव ने अपनी इस बेस्ट टीम का चयन किया। उन्होंने अपनी इस टीम में 4 में से 3 तेज गेंदबाजों का चयन किया है। हालांकि उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को इसमें शामिल ना कर सबको चौंका दिया। उमेश यादव का कहना है कि के एल राहुल की टीम में जगह बनती है।
ये भी पढ़ें -1985 की भारतीय टीम इस वक्त की विराट कोहली की टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है : रवि शास्त्री
उमेश ने कहा ' 4 तेज गेंदबाजों में से मैं 3 को चुनुंगा। मेरी राय में मयंक अग्रवाल और के एल राहुल की टीम में वापसी होनी चाहिए। इसके बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा इस टीम का हिस्सा होंगे। जहां तक विकेटकीपर के चयन का सवाल है तो ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत में से किसी एक को चुनना काफी कठिन है लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि विकेटकीपिंग के मामले में साहा, पंत से आगे हैं। ऋषभ पंत अभी युवा खिलाड़ी हैं और उन्हें काफी कुछ सीखना है लेकिन उनके पास काफी टैलेंट है।
उमेश यादव की बेस्ट इंडियन टीम टेस्ट इलेवन इस प्रकार है:
के एल राहुल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इंशात शर्मा, जसप्रीत बुमराह।
आपको बता दें कि पुजारा का इस टीम में ना होना काफी चौंकाने वाला है। वो भारतीय टेस्ट टीम की दीवार की तरह हैं। उन्होंने अभी तक 77 टेस्ट मैचों में 48.66 की शानदार औसत से 5840 रन बनाए हैं। इस दौरान वो 18 शतक और 25 अर्धशतक लगा चुके हैं।