21 साल बाद बेटी की याद में छलका पाकिस्तानी अंपायर का दर्द! अलीम दार के परिवार ने की थी मीडिया से खबर ना छापने की सिफारिश

Ireland v New Zealand ODI - Source: Getty
21 साल बाद बेटी की याद में छलका अलीम दार का दर्द!

Aleem Dar Emotional Moment Recalling his Daughter: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के महानतम क्रिकेट अंपायरों में शुमार अलीम डार ने हालिया तौर पर अपनी 7 महीने की बेटी की मौत से जुड़ी भावुक जानकारी साझा की है। बता दें कि, यह घटना 2003 क्रिकेट विश्व कप के दौरान की है, जब अलीम डार अफ्रीका में अंपायरिंग कर रहे थे। दरअसल, वह उस वक्त अलीम डार अपने करियर पर ध्यान दे रहे थे और ऐसे में उनके परिवार ने उनकी बेटी की मौत की खबर उनसे छुपाए रखी, जिससे वह विश्व कप में अंपायरिंग का मौका छोड़कर वापस घर ना लौटें।

youtube-cover

अलीम डार के परिवार ने उस दौरान उनसे वह खबर छुपाए रखी और मीडिया से भी इसे ना छापने की सिफारिश की। ऐसे में अलीम डार को इस खबर की तब जानकारी हुई, जब एक पाकिस्तानी शख्स ने जोहान्सबर्ग में उनसे बेटी की मौत पर दुख जाहिर किया। यकीनन तौर पर अपनी बेटी की अंतिम यात्रा में शामिल ना हो पाना किसी भी पिता के लिए भावुक कर देने वाला क्षण होता है।

मैं करीब एक महीने तक अंधेरे में रहा: Aleem Dar

अलीम डार दुनिया के श्रेष्ठ क्रिकेट अंपायरों में से एक हैं। उन्होंने अबतक अपने करियर में कुल 4 विश्वकप फाइनल सहित 400 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में अंपायरिंग की है। इस दौरान पाकिस्तानी मीडिया के समक्ष एक साक्षात्कार में उस भावुक कर देने वाले पल को याद करते हुए अलीम डार ने कहा कि-

साल 2003 बतौर आईसीसी पैनल अंपायर मेरे बढ़ते करियर की शुरुआत थी और विश्व कप में शामिल होना मेरे लिए बड़ी बात थी। ऐसे में मेरे परिवार को मालूम था कि यदि बेटी की मौत की खबर मुझतक पहुंच जाती तो मैं सबकुछ छोड़कर वापस आ जाता। इसीलिए उन्होंने यह खबर मुझसे छुपाई। यह खबर मुझसे करीब एक महीने तक छुपाई गई और अंततः सियालकोट से जोहान्सबर्ग आए एक शख्स ने मुझे मेरी बेटी की मौत से अवगत कराया। यह मेरे लिए बेहद भावुक पल रहा।

बता दें कि, 2003 विश्व कप से पूर्व अंपायरिंग में महज 12 मैचों का अनुभव होने के बाद भी आईसीसी ने अलीम डार को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी। ऐसे में यह मौका उनके लिए बेहद खास था, जिसके चलते अलीम डार की पत्नी और परिवार ने यह खबर उन तक नहीं पहुंचने दी।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now