IND vs BAN टेस्ट मैच के दौरान कमेंट्री करते नजर आए मशहूर अंपायर, किए कई बड़े खुलासे

मशहूर अंपायर अनिल चौधरी कमेंट्री बॉक्स में दिखे (Photo Credit -@CRICUUU)
मशहूर अंपायर अनिल चौधरी कमेंट्री बॉक्स में दिखे (Photo Credit -@CRICUUU)

India vs Bangladesh, 1st Test Umpire In Commentary Team : भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट मैच का दूसरा दिन खेला जा रहा है। इस दौरान टीम इंडिया को पहला झटका जल्द ही लग गया। कल के नाबाद बल्लेबाज रवींद्र जडेजा 86 रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार बन गए। इस तरह रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के बीच 199 रनों की साझेदारी टूट गई। वहीं इस दौरान मशहूर अंपायर अनिल चौधरी भी कमेंट्री बॉक्स में नजर आए। अनिल चौधरी कमेंट्री बॉक्स में अजय जडेजा और आकाश चोपड़ा के साथ कमेंट्री करते हुए नजर आए। उन्होंने इस दौरान गेम के कई पहलू के बारे में बताया।

अनिल चौधरी की अगर बात करें तो वो अभी तक कई सारे इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग कर रहे हैं। आईपीएल समेत कई बड़े टूर्नामेंट में उन्हें अंपायरिंग करते हुए देखा गया है। उनके पास अंपायरिंग का काफी अनुभव है।

अंपयार कभी किसी खिलाड़ी को फेवर नहीं करते हैं - अनिल चौधरी

चेन्नई टेस्ट मैच के दूसरे दिन अनिल चौधरी कमेंट्री बॉक्स में नजर आए। उन्होंने जियो सिनेमा पर कमेंट्री की और इस दौरान कई चीजों को लेकर अपनी राय रखी। अनिल चौधरी ने डीआरएस और अंपायर्स के न्यूट्रल रहने को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,

डीआरएस से गेम आगे जा रहा है। इससे काफी फायदा हुआ है। मॉर्डन डे गेम की यही डिमांड है। गेम में इससे करेक्शन हुआ है और यह काफी अच्छी बात है। अंपायर का सिर नहीं हिलना चाहिए, क्योंकि अगर सिर हिला तो फिर वो सही से नहीं देख पाएगा। अंपायरों की जहां तक बात है तो हर कोई काफी न्यूट्रल होता है। हमें इतना सारा काम मैदान में होता है कि कई बार जब लोग ताली बजाते हैं तब हमें पता चलता है कि किस बल्लेबाज का 100 हुआ है या फिर अर्धशतक लगा है। मैं तो दूरदर्शन और रेडियो के जमाने से अंपायरिंग कर रहा हूं। तबसे लेकर अभी तक गेम काफी डेवलप हुआ है और चीजें काफी अच्छी तरह से आगे बढ़ रही हैं।

आपको बता दें कि टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट मैच में शुरुआती विकेट गंवाने के बाद शानदार वापसी की है। रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 199 रनों की साझेदारी कर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications