Anil Chaudhary Retirement: आईपीएल 2025 को कई दिग्गज खिलाड़ियों का आखिरी सीजन माना जा रहा था और उनके संन्यास की चर्चा हो रही थी लेकिन इस बीच एक खास शख्स ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। जी हां, भारत के प्रतिष्ठित अंपायर अनिल चौधरी ने आईपीएल के साथ-साथ बीसीसीआई अंपायर के रूप में अपने करियर पर फुल स्टॉप लगा दिया है। वह अब आईपीएल के 18वें सीजन में अंपायर के रूप में नहीं नजर आएंगे। इस बार अनिल कमेंट्री पैनल का हिस्सा होंगे और अपनी आवाज में फील्ड के एक्शन को फैंस को बताएंगे।
अनिल चौधरी ने 12 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में दी सेवाएं
हाल ही में 60 वर्ष पूरे करने वाले अनिल चौधरी ने अपने अंपायरिंग करियर की शुरुआत साल 2013 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में खेले गए टी20 मुकाबले से की थी। इत्तेफाक से उन्होंने अपने करियर के आखिरी इंटरनेशनल मैच में भी अंपायरिंग इसी मैदान पर की। उन्होंने साल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में खेले गए वनडे मैच में आखिरी बार बतौर अंपायर भूमिका निभाई थी। चौधरी ने अपने करियर में 12 टेस्ट, 49 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की। इसके अलावा 131 आईपीएल मैचों में भी उन्होंने अंपायर के रूप में कार्य किया, जो एस रवि के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं।
कमेंट्री में अब नजर आएंगे अनिल चौधरी
अनिल चौधरी पिछले कुछ सालों में कई बार कमेंट्री पैनल में नजर आ चुके हैं। हालांकि, अब वह पूरी तरह से इस भूमिका में नजर आएंगे। अपने नए रोल के बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अनिल ने कहा,
"मैं अब एक कमेंटेटर बन गया हूं। ब्राडकास्टिंग मेरे लिए थोड़ा अलग है। पिछले छह महीनों से, मैं माइक के पीछे हूं। मैंने फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कमेंट्री की, हालांकि उस समय मैंने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में अंपायरिंग के लिए 'ब्रेक' लिया था। मुझे मेरी अंपायरिंग के बारे में बहुत अच्छा फीडबैक मिला है। दर्शकों का मानना है कि मैं एक अलग दृष्टिकोण देता हूं, क्योंकि अंपायर का दृष्टिकोण पूरी तरह से अलग होता है। लोगों का मानना है कि मैं टीवी टिप्पणी में दिलचस्प बातें करता हूं।"
बताया जा रहा है कि अनिल चौधरी अब कमेंट्री के साथ-साथ विदेशों में होने वाली टी20 लीग में बतौर अंपायर काम करने को देख रहे हैं। इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन शायद विदेशी लीग में काम करने की इच्छा की वजह से ही उन्होंने बीसीसीआई अंपायर के रूप में अपने करियर पर फुल स्टॉप लगाया हो।