IPL 2025 Umpires Update: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और उससे पहले कई बड़े बदलावों की घोषणा देखने को मिली है। अब इसी क्रम में अंपायरों को लेकर भी अहम जानकारी सामने आई है। इस बार लीग में बीसीसीआई ने 7 नए अंपायर को मौका दिया है। वहीं भारतीय दिग्गज अनिल चौधरी नई भूमिका में नजर आएंगे। अनिल इस बार बतौर कमेंटेटर दिखाई देंगे और इसी वजह से उन्होंने अंपायरिंग नहीं करने का फैसला किया है।
बोर्ड ने जिन 7 नए अंपायरों को शामिल किया है, वे स्वरूपानंद कन्नूर, अभिजीत भट्टाचार्य, पाराशर जोशी, अनीश सहस्त्रबुद्धे, केयूर केलकर, कौशिक गांधी और अभिजीत बेंगेरी हैं। इन नए अंपायर के मेंटर के रूप में अनुभवी अंपायर एस रवि और सीके नंदन नजर आएंगे।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एक सूत्र ने कहा:
"कौशिक गांधी तमिलनाडु के एक पूर्व खिलाड़ी हैं जिन्होंने 34 फर्स्ट-क्लास मैचों में भाग लिया है। वह सिर्फ अपने दूसरे सत्र में एक अंपायर के रूप में हैं, लेकिन प्रभावशाली प्रदर्शनों के कारण, उन्हें महिला इंटरनेशनल, महिला प्रीमियर लीग और अब इंडियंस प्रीमियर लीग में फास्ट ट्रैक किया गया है।"
17 सीजन तक अनिल चौधरी ने निभाई अंपायर की भूमिका
आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था और तब से अनिल चौधरी लगातार लीग में अंपायर की भूमिका निभाते नजर आए हैं। हालांकि, अब यह 60 वर्षीय दिग्गज अपनी भूमिका में बदलाव को देख रहा है और इसका हिंट उन्होंने पिछले कुछ समय में लगातार दिया भी। चौधरी पिछले कुछ सालों में कई मौकों पर कमेंट्री में अपना हाथ आजमा चुके हैं और अब पूर्ण रूप से शायद वह इस भूमिका में उतरने का मन बना चुके हैं, जो कहीं न कहीं अंपायर के रोल से उनके संन्यास को भी बताता है।
आईपीएल 2025 में कुमार धर्मसेना का नहीं दिखेगा जलवा
श्रीलंका के कुमार धर्मसेना का नाम सबसे प्रतिष्ठित अंपायर में शामिल किया जाता है। वह आईपीएल में कई सीजन अपनी सेवाएं दे चुके हैं लेकिन इस बार धर्मसेना नहीं नजर आएंगे। धर्मसेना क्यों इस बार नहीं अंपायर के रूप में नजर आएंगे, इसकी कोई पुख्ता वजह सामने नहीं आई है। माइकल गॉफ, क्रिस गैफनी और एड्रियान होल्डस्टॉक के रूप में इस बार तीन इंटरनेशनल अंपायर आईपीएल 2025 में दिखाई देंगे।