IPL 2025: KKR vs RCB मैच पर मंडराया बड़ा खतरा, इस वजह से हाई-वोल्टेज मुकाबला हो सकता है रद्द 

केकेआर vs आरसीबी मैच हो सकता है रद्द
केकेआर vs आरसीबी मैच हो सकता है रद्द

Orange Alert Issued in Kolkata: आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच होना है। ये मैच 22 मार्च को कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा। इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर तमाम क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं, लेकिन इसी बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारी बारिश की चलते इस मैच के रद्द होने की संभावना है।

Ad

KKR vs RCB मैच होगा रद्द!

IPL के पहले मैच के शुरू होने से पहले ईडन गार्डन्स में एक शानदार भव्य ओपनिंग सेरेमनी की आयोजन होना है, जिसमें श्रेया घोषाल और पंजाबी सिंगर करण औजला अपनी आवाज से फैंस को एंटरटेन करेंगे। वहीं, इस दौरान दिशा पाटनी अपने डांस मूव्स से फैंस का मनोरंजन करेंगी।हालांकि, बारिश की वजह फैंस का पूरा मजा किरकिरा हो सकता है।

Ad

बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण 22 मार्च तक कोलकाता में गरज, बिजली और बारिश का अनुमान लगाया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए IMD ने बताया कि 20 और 21 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट हल्की या मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 मार्च से 22 मार्च तक पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

केकेआर और आरसीबी दोनों टीमों के लिए अहम होगा पहला मैच

केकेआर ने पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की अगुवाई में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इस बार टीम की अगुवाई अजिंक्य रहाणे करने वाले हैं। वहीं, आरसीबी की कमान रजत पाटीदार के हाथों में होगी। दोनों टीमों की कोशिश पहले मैच को जीतकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करने की होगी।

आरसीबी ने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था और प्लेऑफ में जगह बनाने में सफलता हासिल की थी। हालांकि, टीम एक बार फिर से ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी। इस बार आरसीबी के फैंस को पूरी आस है कि उनकी टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमाने में सफल होगी।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications