KKR vs RCB Weather Update : आईपीएल 2025 का उद्घाटन मैच इस बार डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और फैंस फेवरिट आरसीबी के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें ऐसी हैं जिनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। केकेआर ने पिछले सीजन आईपीएल का खिताब जीता था और इसी वजह से उनके फैंस यही उम्मीद कर रहे होंगे कि टीम इस बार भी जीत के साथ आगाज करे और आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करे। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी फैंस भी यही चाहेंगे कि नए सीजन और नए कप्तान की अगुवाई में आरसीबी पॉजिटिव अंदाज में आगाज करे। इसी वजह से हर किसी को इस मुकाबले का इंतजार है।
वहीं इन सबके बीच फैंस को एक बड़ा डर बारिश का भी है। फैंस को डर सता रहा है कि कहीं 22 मार्च को कोलकाता में बारिश ना हो जाए और उनके अरमानों पर पानी फिर जाए। इसकी बड़ी वजह यह है कि हाल ही में कोलकाता में काफी बारिश हुई है। इसी वजह से केकेआर की टीम अपना प्रैक्टिस मैच भी नहीं खेल पाई थी। ऐसे में 22 मार्च को आईपीएल 2025 के पहले मैच के दौरान भी बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
22 मार्च को बारिश कर सकती है IPL के पहले मैच का मजा किरकिरा
Accuweather के मुताबिक 22 मार्च को कोलकाता में बारिश के पूरे आसार हैं। 90 प्रतिशत बारिश की आशंका जताई जा रही है और मैदान में बादल पूरी तरह से छाए रहेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक दो घंटे की बरसात हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो फिर मैच पर काफी ज्यादा असर पड़ेगा। इसी दिन आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन होना है ऐसे में इस पर भी काफी ज्यादा असर बारिश का पड़ने वाला है। अगर मैच के दौरान बरसात हो गई तो फिर फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है।
आपको बता दें कि कोलकाता के इडेन गार्डेन का मैदान पहले मैच के दौरान पूरी तरह से खचाखच भरा रह सकता है। केकेआर की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और वो अपने होम ग्राउंड में खेलेंगे। इसी वजह से उन्हें फैंस का जमकर सपोर्ट मिलने वाला है। दूसरी तरफ आरसीबी के फैंस भी बड़ी संख्या में पहुंच सकते हैं। हालांकि बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है।