Delhi Capitals Best Playing 11 : आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स अपने अभियान का आगाज सोमवार 24 मार्च को करेगी। टीम का पहला ही मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स से है। इसका मतलब यह कि अपने पुराने कप्तान ऋषभ पंत के खिलाफ टीम इस सीजन का पहला मैच खेलेगी। इसी वजह से काफी धमाकेदार मुकाबला होने की उम्मीद है। वहीं सीजन के आगाज से पहले ऐसी खबरें आ रही हैं कि टीम के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल ओपन करने की बजाय मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि अगर केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे तो फिर दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
फाफ डू प्लेसी और जैक फ्रेजर मैक्गर्क कर सकते हैं ओपन
दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस बार फाफ डू प्लेसी और जैक फ्रेजर मैक्गर्क ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं। चुंकि केएल राहुल ओपनिंग नहीं करेंगे तो ऐसे में यही दोनों खिलाड़ी ओपनिंग के लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं। वहीं तीसरे नंबर पर अभिषेक पोरेल खेल सकते हैं। जबकि केएल राहुल चौथे नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे। हैरी ब्रूक के नाम वापस लेने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स को मिडिल ऑर्डर में एक अनुभवी बल्लेबाज की जरूरत है और केएल राहुल यह जिम्मेदारी उठाते हुए नजर आ सकते हैं।
इसके बाद एक और जबरदस्त युवा बल्लेबाज त्रिस्टन स्टब्स पांचवें नंबर पर खेल सकते हैं और कप्तान अक्षर पटेल छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। इसके बाद सातवें नंबर पर आशुतोष शर्मा को खिलाया जा सकता है। उन्होंने पिछले सीजन पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया था और इस बार भी उनके ऊपर काफी निगाह रहने वाली है। गेंदबाजी की अगर बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, टी नटराजन और मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन काफी शानदार नजर आ रही है।
केएल राहुल के मिडिल ऑर्डर में खेलने पर दिल्ली कैपिटल्स की बेस्ट Playing 11
फाफ डू प्लेसी, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल, त्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और टी नटराजन।