KL Rahul Will Not Open In IPL 2025 : आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। उन्होंने इस बार अक्षर पटेल को कप्तान बनाया है। जबकि फाफ डू प्लेसी को उप कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दिल्ली के पास केएल राहुल का भी ऑप्शन था लेकिन ऐसी खबर है कि उन्होंने कप्तानी करने से इंकार कर दिया था। वहीं अब केएल राहुल से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। यह खबर केएल राहुल की बैटिंग पोजिशन को लेकर है। खबरों के मुताबिक केएल राहुल इस बार आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपन नहीं करेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स के पास इस बार ओपनिंग के लिए कई विकल्प थे। केएल राहुल, फाफ डू प्लेसी और जेक फ्रेजर मैक्गर्क ओपनिंग के दावेदार थे। हालांकि हैरी ब्रूक के आईपीएल 2025 से नाम वापस लेने की वजह से अब केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी दी गई है। खबरों के मुताबिक टीम मैनेजमेंट चाहती है कि मिडिल ऑर्डर में कोई एक अनुभवी बल्लेबाज रहे। इसी वजह से दिल्ली कैपिटल्स के लिए फाफ डू प्लेसी और जेक फ्रेजर मैक्गर्क ओपन कर सकते हैं और केएल राहुल चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आ सकते हैं।
टीम हित के लिए केएल राहुल का मिडिल ऑर्डर में खेलना है जरूरी - रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स लंबे समय से कॉम्बिनेशन को लेकर विचार कर रही थी। रिपोर्ट में कहा गया,
जबसे टीम की तैयारियां शुरु हुई हैं दिल्ली कैपिटल्स का थिंक टैंक इस बारे में विचार कर रहा है। टीम के पास टॉप ऑर्डर में तो कई बेहतरीन ऑप्शन हैं लेकिन हैरी ब्रूक के आखिरी समय पर नाम वापस लेने की वजह से मिडिल ऑर्डर में एक्सपीरियंस की कमी दिख रही है। इसी वजह से टीम के हित को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी था कि केएल राहुल वो चीज करें जो उन्होंने इस फॉर्मेट में ज्यादा नहीं किया है। वो मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करें।
आपको बता दें कि केएल राहुल इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते थे लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था। ऑक्शन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ की भारी-भरकम रकम में खरीदा था।