इंग्लैंड (England Cricket Team) के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) को पहली पारी के दौरान अंपायर के गुस्से का सामना करना पड़ा। अंपायर रिचर्ड केटलब्रो ने उन्हें डांट लगाई और कहा कि चुपचाप बल्लेबाजी पर ध्यान दो। स्टुअर्ट ब्रॉड भारतीय गेंदबाजों द्वारा लगातार फेंके जा रहे शॉर्ट बॉल की शिकायत करने अंपायर के पास गए थे। इस पर अंपायर ने उन्हें डांट दिया।
स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान सिर्फ पांच गेंदों का ही सामना कर पाए। इस दौरान उन्होंने शॉर्ट बॉल की शिकायत की और अंपायर ने उन्हें शट अप कहा।
स्टुअर्ट ब्रॉड को मिली अंपायर से सख्त वॉर्निंग
अंपायर ने कहा 'हमें अंपायरिंग करने दीजिए और आप बल्लेबाजी कीजिए। नहीं तो आपको दोबारा दिक्कत होगी। ब्रॉडी, ब्रॉडी बल्लेबाजी पर ध्यान दीजिए और चुप रहिए।'
स्टुअर्ट ब्रॉड को उम्मीद थी कि उन्हें परिस्थितियों का फायदा मिलेगा। हालांकि इसके बावजूद अंपायर ने उन्हें ही वॉर्निंग दे दी।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय टीम के ऊपर हार का खतरा मंडरा रहा है। 378 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट पर 259 रन बना लिए हैं। जो रूट 76 और बेयरस्टो 72 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड को जीत के लिए अब केवल 119 रन चाहिए। जबकि पांचवें दिन का खेल बाकी है।
इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली, एलेक्स लीस, जो रूट और जॉनी बेयरेस्टो ने जबरदस्त पारियां खेली। लीस ने 65 गेंद पर 56 रन बनाए और इस दौरान 8 चौके जड़े। जैक क्रॉली के साथ मिलकर लीस ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। उनकी ही बेहतरीन बल्लेबाजी का नतीजा था कि इंग्लैंड ने भारतीय गेंदबाजों पर पूरी तरह से दबाव बना लिया।