गुवाहाटी में तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज (IND vs SL) के पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया। इस तरह भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच के दौरान एक मौका ऐसा आया जब श्रीलंका की पारी के दौरान बल्लेबाज का कैच पकड़ने की कोशिश में दो भारतीय फील्डर आपस में लगभग टकरा ही गए थे। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करतेहुए 7 विकेट खोकर 373 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और अविष्का फर्नांडो 5 रन बनाकर आउट हो गए। कुछ और विकेट भी गिरे। निचले क्रम में कप्तान दासुन शनाका ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें उतना साथ नहीं मिला।
श्रीलंका के 5 विकेट आउट होने के बाद वानिन्दु हसरंगा बल्लेबाजी करने आए लेकिन वो भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। उनके कैच के दौरान ही यह वाकया हुआ। चहल की गेंद पर हसरंगा ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद सीधा हवा में चली गई। उनका कैच पकड़ने के लिए श्रेयस अय्यर और उमरान मलिक दोनों भागे।
डीप मिड विकेट पर यह कैच पकड़ने के लिए दोनों ही खिलाड़ी भाग रहे थे और उनकी नजरें गेंद पर थीं। एक मौके पर ऐसा लगा कि यह दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ ही जाएंगे लेकिन अय्यर के चौकस होने की वजह से ऐसा नहीं हुआ और उन्होंने कैच लपक लिया। इस कैच के बाद हसरंगा को पवेलियन लौटना पड़ा। इस घटना की वीडियो फैंस सोशल मीडिया पर अब जमकर शेयर कर रहे हैं।
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में जहां रोहित और शुभमन गिल ने भारत को ठोस शुरुआत दी तो वहीं विराट कोहली ने अपना शानदार फॉर्म दिखाया और 87 गेंदों पर 113 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो उमरान मलिक भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए और उन्होंने 3 विकेट झटके।