भारतीय तेज गेंदबाज डेंगू से हो रहा रिकवर, दलीप ट्रॉफी के लिए भरी हुंकार

Ireland v India  LevelUp11 First Men
उमरान मलिक टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं

Umran Malik reveals future plans ahead of Duleep Trophy: 5 सितम्बर से शुरू होने वाले भारत के घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में जम्मू एंड कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी नजर आने वाले हैं। उमरान को चयन समिति ने सी टीम में जगह दी है, जिसकी कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ करेंगे। आईपीएल से टीम इंडिया तक का सफर तय करने वाले इस गेंदबाज ने लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से अपनी तेज रफ्तार के कारण जमकर चर्चा बटोरी थी लेकिन फिर कुछ समय में ही उनका करियर पटरी से उतर गया। हालांकि, अब उमरान एक बार फिर से अपने करियर को ट्रैक पर लाना चाहते हैं और अपनी गेंदबाजी स्किल्स में सुधार करने को देख रहे हैं।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने आईपीएल 2021 से अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर जल्द ही सबके लिए चर्चा का विषय बन गए थे। उन्होंने लीग में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गेंद डालकर सनसनी मचा दी थी और आईपीएल में किसी भी भारतीय द्वारा सबसे तेज गेंद का रिकॉर्ड बना दिया था, जो बाद में टूट गया। प्रभावशाली प्रदर्शन और उनकी क्षमता के कारण, उन्हें साल 2022 में आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए डेब्यू का भी मौका मिला। हालांकि, साल 2023 में उनकी टीम इंडिया से छुट्टी हो गई।

डेंगू से कर रहे रिकवर

हाल ही में उमरान मलिक ने बताया कि वह डेंगू से रिकवर कर रहे हैं और इसी वजह से बुची बाबू टूर्नामेंट भी नहीं खेल रहे हैं। हालांकि, अब उनका ध्यान आगे अपनी स्किल्स को सुधारने का है। उमरान ने कहा कि इन दिनों मैं नई गेंद से काफी गेंदबाजी कर रहा हूं क्योंकि मेरा मानना है कि स्विंग मेरी गति में बड़ा अंतर पैदा कर सकती है। मैं कुछ चीजें सीखना चाहता हूं, खासकर योजना कैसे तैयार करें और उस पर अमल कैसे करें। यदि आपके पास वह है, तो आप चुनौतियों का सामना करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार होंगे। जब मैं मैच में गेंदबाजी कर रहा होता हूं तो चीजें खुद के बारे में नहीं होती हैं। मुझे गेंदबाजी समूह और उनकी योजनाओं में फिट होना होगा और उनका समर्थन करना होगा।

आपको बता दें कि उमरान मलिक ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 10 वनडे और आठ टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान दोनों फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने 24 विकेट चटकाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications