Best playing 11 of Team A and Team B in Duleep Trophy 2024: भारत के प्रतिष्ठित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के 2024 सीजन का आयोजन आगामी 5 सितंबर से होने जा रहा है। इसके लिए बीसीसीआई ने हाल ही में भाग ले रही सभी चार टीमों के स्क्वाड का आधिकारिक रूप से ऐलान किया। इस बार टीमों को जोन में नहीं बल्कि टीम ए, टीम बी, टीम सी और टीम डी में बांटा गया है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला टीम ए और टीम बी के बीच अनंतपुर में खेला जाएगा। शुभमन गिल टीम ए की कमान संभालते नजर आएंगे, वहीं अभिमन्यु ईश्वरन को टीम बी का कप्तान नियुक्त किया गया है।
इस दौरान टीम ए और टीम बी के बीच होने वाला पहला मुकाबला कई मायनों में बेहद रोचक रहने वाला है। दरअसल, दोनों टीमों में कई ऐसे बड़े नाम शामिल हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए खेल चुके हैं। बता दें कि, इस बार का यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें कोई भी नॉकआउट मुकाबला नहीं होगा। ऐसे में टूर्नामेंट के अंत में अंकतालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को दलीप ट्रॉफी 2024 का विजेता घोषित किया जाएगा।
ऐसे में टीम ए और बी का प्रयास पहले मैच में जीत दर्ज करते हुए अभियान का शानदार तरीके से आगाज का होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए हम दोनों टीम की संभावित मजबूत प्लेइंग 11 का जिक्र करने जा रहे हैं।
दोनों टीम का स्क्वाड
टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कविराप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत
टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन
Duleep Trophy 2024 के पहले मैच के लिए टीम ए और टीम बी की बेस्ट प्लेइंग 11
टीम ए: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रियान पराग, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), खलील अहमद, तनुष कोटियन, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।
टीम बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, मुशीर खान, सरफराज खान, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार।