रोहित शर्मा और विराट कोहली लेंगे एक दूसरे से टक्कर, इन टीमों के बीच होगी जंग, जानिए प्रमुख टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

Neeraj
Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Four - Source: Getty
विराट कोहली लम्बे समय बाद घरेलू टूर्नामेंट में खेलते नजर आ सकते हैं

Duleep Trophy 2024 Schedule: दलीप ट्रॉफी का आगामी सीजन काफी रोमांचक होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी भी हिस्सा लेने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज दलीप ट्रॉफी 2024 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इनके अलावा अक्षर पटेल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव जैसे अन्य प्रमुख खिलाड़ियों के भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की पूरी उम्मीद है। इस वजह से फैंस टूर्नामेंट के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, फैंस के मन में सवाल उठ रहा होगा कि ये टूर्नामेंट कब शुरू होगा, इसमें कितनी टीम हिस्सा लेंगी और इसका पूरा शेड्यूल किया है। इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे।

Duleep Trophy 2024 में कितनी टीमें लेंगी हिस्सा?

दलीप ट्रॉफी में इस बार बीसीसीआई ने छह-टीम जोनल फॉर्मेट और जोनल सेलेक्शंस को खत्म करने का फैसला लिया है। टूर्नामेंट में 4 टीमें हिस्सा लेंगी। इनके नाम भारत ए, भारत बी, भारत सी और भारत डी होगा। इस बार ये टूर्नामेंट राउंड रॉबिन लीग आधारित में खेला जाएगा। इसमें कोई नॉक-आउट मुकाबला नहीं होगा। तीन राउंड के बाद अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।

Duleep Trophy 2024 मैच कौन सी तारीख और किस वेन्यू पर खेले जाएंगे?

दलीप ट्रॉफी 2024 के सभी मैच आंध्र-प्रदेश के अनंतपुर क्रिकेट ग्राउंड परिसर के अंदर मौजूद दो स्थानों पर खेले जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पहले दौर का मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी खेला जा सकता है।

Duleep Trophy 2024 का पूरा शेड्यूल

पहला मैच: भारत ए बनाम भारत बी (5 से 8 सितम्बर), वेन्यू: ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर (स्थान बदला जा सकता है)

दूसरा मैच: भारत सी बनाम भारत डी (5 से 8 सितम्बर), वेन्यू: एसीए एडीसीए ग्राउंड, अनंतपुर (स्थान बदला जा सकता है)

तीसरा मैच: भारत ए बनाम भारत डी (12 से 15 सितम्बर), वेन्यू: ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर

चौथा मैच: भारत बी बनाम भारत सी (12 से 15 सितम्बर), वेन्यू: एसीए एडीसीए ग्राउंड, अनंतपुर

पांचवां मैच: भारत ए बनाम भारत सी (19 से 22 सितम्बर), ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम, अनंतपुर

छठा मैच: भारत बी बनाम भारत दी (19 से 22 सितम्बर), एसीए एडीसीए ग्राउंड, अनंतपुर

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now