‘दलीप ट्रॉफी के लिए मुझे विश करें...,’ विराट कोहली का ट्वीट हुआ वायरल; क्या 14 साल बाद करेंगे टूर्नामेंट में वापसी?

Australia v India - ICC World Test Championship Final 2023: Day Five - Source: Getty
विराट कोहली घरेलू सीजन की शुरुआत से पहले दलीप ट्रॉफी खेल सकते हैं

Virat Kohli viral tweet regarding Duleep Trophy: भारतीय क्रिकेट में अब गंभीर युग की शुरुआत हो चुकी है। गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही कई अनुशासनात्मक बदलाव देखने को मिले हैं। इन सब के बीच सबसे बड़ा मुद्दा है - विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों का घरेलू क्रिकेट में खेलना।

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से इंडियन क्रिकेट में ब्रेक लेने की प्रथा चल रही है। बड़े खिलाड़ी अक्सर किसी सीरीज या टूर्नामेंट से गायब हो जाते हैं। हालांकि, अब मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं कि रोहित और विराट दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलते नजर आ सकते हैं। इसी को लेकर कोहली का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है।

विराट कोहली का 14 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल

दरअसल, इस ट्वीट में विराट कोहली पोस्ट करते हुए फैंस से दलीप ट्रॉफी के लिए शुभकामनाएं देने की बात कहते हैं। अंग्रेजी में वह लिखते हैं कि, Wish me luck for Duleep Trophy...., इसी के बाद फैंस के बीच हलचल मच गई कि क्या विराट कोहली 14 साल बाद इस टूर्नामेंट में वापसी करेंगे। आपको बता दें कि उन्होंने 2010 में आखिरी बार यह टूर्नामेंट खेला था।

दरअसल, जो ट्वीट वायरल हो रहा है वो वर्तमान समय का नहीं है। बल्कि यह ट्वीट करीब 14 साल पुराना है। इस ट्वीट को विराट ने अपने करियर की शुरुआत में तब किया था जब उन्होंने आखिरी बार दलीप ट्रॉफी में शिरकत की थी। वैसे तो विराट ने 2012/13 के रणजी ट्रॉफी सीजन के बाद से एक बार भी घरेलू क्रिकेट में नहीं खेला है। मगर इस बार चर्चा है कि विराट की लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी देखने को मिल सकती है।

चार टीम करेंगी शिरकत

श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया अब लंबे ब्रेक पर है। 19 सितंबर से अब टीम को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलनी है। मगर उससे पहले 5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी का आगाज होगा। इस टूर्नामेंट में इंडिया A, इंडिया B, इंडिया C और इंडिया D शिरकत करेंगी। चारों टीम के स्क्वाड बीसीसीआई की चयन समिति घोषित करेगी। वैसे तो ये मुकाबले आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में होने हैं। मगर रिपोर्ट की मानें तो बेंगलुरु भी एक वेन्यू हो सकता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications