Rohit Sharma and Suryakumar Yadav salary difference: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और खिताब पर कब्जा जमाया। इसके बाद, रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप में उपकप्तान थे, जिसकी वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक को ही कप्तानी मिलेगी। लेकिन टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंप दी गई।
वहीं, वनडे और टेस्ट टीम की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर हैं। आप सोच रहे होंगे कि सूर्यकुमार यादव अब कप्तान हैं तो उनकी सैलरी कितनी होगी और रोहित से कम कमाते हैं या ज्यादा। इसी कड़ी में हम आपको बताएंगे कि रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के बीसीसीआई से मिलने वाली सैलरी में कितना अंतर है।
A+ ग्रेड कैटेगरी में हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में सबसे टॉप वाली A+ ग्रेड कैटेगरी में रखा है। बता दें कि इस ग्रेड में मौजूद खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सालाना 7 करोड़ रुपये की सैलरी देता है।
इसके अलावा हर खिलाड़ी को मैच के हिसाब से भी सैलरी मिलती है। खिलाड़ियों को 1 टेस्ट मैच के 15 लाख, 1 वनडे मैच के 6 लाख और 1 टी20 मैच के 3 लाख रुपये दिए जाते हैं। रोहित अभी तक सभी फॉर्मेट खेलते थे लेकिन अब वह सिर्फ दो फॉर्मेट में ही मैच फीस प्राप्त पर पांएगे।
सूर्यकुमार यादव हैं बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट की B कैटेगरी का हिस्सा
भारतीय टी20 टीम के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव को बीसीसीआई ने B कैटेगरी में रखा है। इस कैटेगरी के हिसाब से सूर्यकुमार की वार्षिक सैलरी 3 करोड़ रुपये है। सूर्यकुमार को भी टेस्ट मैच खेलने के 15 लाख रुपये, एक वनडे खेलने के 6 लाख रुपये और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के 3 लाख रुपये मिलते हैं। हालांकि, ये खिलाड़ी ज्यादातर टी20 इंटरनेशनल ही खेलता है।
दोनों की सैलरी में इतना अंतर
रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की मैच सैलरी में तो कोई अंतर नहीं है लेकिन रोहित की वार्षिक सैलरी 4 करोड़ रुपये ज्यादा है। वहीं, आईपीएल से मिलने वाली सैलरी की बात करें तो रोहित की सैलरी 16 करोड़ रुपये है और सूर्यकुमार यादव को इसके आधे यानी 8 करोड़ रुपये मिलते हैं।