गौतम गंभीर ने उमरान मलिक को दी बेहद अहम सलाह, स्पीड को लेकर दी प्रतिक्रिया

Nitesh
उमरान मलिक अपनी स्पीड के लिए जाने जाते हैं
उमरान मलिक अपनी स्पीड के लिए जाने जाते हैं

पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि उमरान मलिक को अपनी स्पीड के साथ कभी समझौता नहीं करना चाहिए। गंभीर के मुताबिक अगर किसी मैच में उमरान मलिक महंगे भी साबित हो जाते हैं तो फिर भी इसके बावजूद उन्हें अपनी पेस कम नहीं करनी चाहिए।

उमरान मलिक को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में खेलने का मौका मिला और अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से उन्होंने इस चयन को सही भी साबित किया। उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका का विकेट ऐसे समय में लिया जब वो मैच को भारत की पहुंच से दूर लेकर जा रहे थे लेकिन उमरान ने 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर उनको चौंका दिया।

उमरान मलिक को स्लो डालने के लिए नहीं कहना चाहिए - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर के मुताबिक उमरान को अपनी पेस इसी तरह से बरकरार रखनी चाहिए, फिर चाहे कैसी भी परिस्थिति क्यों ना हो। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'कई सारे मैच ऐसे होंगे जिसमें उमरान मलिक काफी जबरदस्त गेंदबाजी करेंगे। वहीं कई मुकाबले ऐसे भी रहेंगे जब वो काफी महंगे साबित होंगे। क्या तब भी आप उनके साथ जाएंगे ? क्या महंगे साबित होने के बावजूद गेंदबाजी कोच उन्हें तेज डालने के लिए प्रोत्साहित करेंगे या फिर उनसे स्लोवर वन या कटर्स डालने के लिए कहेंगे। आप उमरान मलिक से ये चीज नहीं देखना चाहते हैं।'

गौतम गंभीर ने आगे कहा 'या तो आपके पास पेस रहे या ना रहे। या तो आप तेज बॉलिंग करें या ना करें। यहां पर मैनेजमेंट का रोल काफी अहम हो जाता है। जितना ज्यादा उमरान मलिक खेलेंगे उतना ही बेहतर होते जाएंगे। इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते वक्त आप खुद से सीखते हैं।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now