भारत ने जिस मैदान में रचा था इतिहास, वहां अब टेस्ट क्रिकेट का आयोजन हो सकता है बंद; जानिए क्या है मामला?

Australia v India: 4th Test: Day 5 - Source: Getty
गाबा में टेस्ट मैच के आयोजन पर मंडराया खतरा

Uncertainty Clouds Test Future In Brisbane: ब्रिस्बेन का गाबा मैदान कई सारे ऐतिहासिक टेस्ट मैचों का गवाह रहा है। अभी तक यहां पर कई सारे जबरदस्त टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इयान बाथम ने अपनी आखिरी महान पारी यहीं पर खेली थी। दिवंगत शेन वॉर्न ने अपने करियर का बेस्ट स्पेल भी यहीं पर डाला था। पीटर सिडल ने अपने जन्मदिन पर यहीं पर हैट्रिक ली थी। इसके अलावा भारत ने 2021 की टेस्ट सीरीज में यहीं पर ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा था। हालांकि अब गाबा में टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर खतरा मंडरा रहा है।

Ad

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक क्वींसलैंड सरकार ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ सिर्फ दो साल की मेजबानी के लिए करार किया है। इसका मतलब यह है कि भारत के आगामी टेस्ट सीरीज और अगले साल होने वाले एशेज सीरीज के बाद गाबा में टेस्ट मैचों का आयोजन मुश्किल होगा। इसके बाद आप उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि इस मैदान में कब टेस्ट क्रिकेट की वापसी होगी।

एशेज 2025-26 में जब ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा तो फिर गाबा में यह लगातार 49वां टेस्ट मैच होगा। हालांकि इस मैदान में टेस्ट मैचों की हाफ सेंचुरी नहीं हो पाएगी। यहां पर इसके बाद टेस्ट मैच शायद नहीं होंगे। चर्चा इस बात की चल रही है कि इंग्लैंड के साथ यहां पर वनडे और टी20 के मैच खेले जा सकते हैं।

गाबा के मैदान की लाइफ 2030 तक ही है। इसके बाद ब्रिस्बेन में 2032 का ओलंपिक भी होगा। पहले ये प्लान था कि इसे पूरी तरह से नए सिरे से बनाया जाए। हालांकि ज्यादा कॉस्ट की वजह से इस प्लान को किनारे कर दिया गया और अब उम्मीद है कि अब केवल इसका रेनोवेशन ही कराया जाएगा।

एलन बॉर्डर ने गाबा स्टेडियम को नए सिरे से की थी बनाने की मांग

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने भी ओलंपिक से पहले गाबा स्टेडियम को नए सिरे से कराने की मांग की थी। उन्होंने कहा था,

सरकार की गाबा क्रिकेट स्टेडियम को लेकर कोई निश्चित योजना नहीं है, इसलिए चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। हालांकि यह बेहद दुखद है, क्योंकि उन्हें गाबा को लेकर आने वाले समय में एक निश्चित योजना होनी चाहिए कि वे 2032 मेलबर्न ओलंपिक के मद्देनजर किस प्रकार से गाबा का उपयोग कर सकते हैं।
Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications