Allan Border Demands Demolition of Gabba Cricket Stadium: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर एलन बॉर्डर ने ब्रिस्बेन में स्थित ऐतिहासिक गाबा क्रिकेट स्टेडियम को ढहाने की मांग की है। बता दें कि, यह वही क्रिकेट स्टेडियम है जहां साल 2021 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देते हुए 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की थी। गाबा क्रिकेट स्टेडियम को ऑस्ट्रेलिया का अभेद्य किला कहा जाता था, लेकिन भारत ने 2021 में इस किले मे सेंध लगाते हुए इतिहास रच दिया था।
एलन बॉर्डर ने यह मांग ऑस्ट्रेलिया की भविष्य की योजनाओं और बेहतर खेल विकल्प तलाशने को लेकर की है, जिसका इशारा सीधे तौर पर साल 2032 ओलंपिक से जुड़ा है। ऑस्ट्रेलिया को 2032 ओलंपिक खेलों की मेजबानी हासिल हुई है और ऐसे में एलन बॉर्डर ने इस स्टेडियम को पूरी तरह से नष्ट कर एक नया और भव्य स्टेडियम बनाने की मांग की है, जिसमें कई अन्य तरह के ओलंपिक खेलों का आयोजन संभव हो सके।
इस योजना को अंतिम रूप मिलना फिलहाल बेहद मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि क्वींसलैंड सरकार ने ब्रिस्बेन स्थित गाबा क्रिकेट स्टेडियम को ढहाकर ओलंपिक खेलों के अनुरूप नए स्टेडियम निर्माण के लिए 2.7 बिलियन डॉलर और 3.4 बिलियन डॉलर की परियोजन के प्रस्ताव को पूरी तरह अस्वीकार कर दिया है।
चुनाव के चलते सभी ने साधी चुप्पी: एलन बॉर्डर
गाबा क्रिकेट स्टेडियम को ढहाकर उसकी जगह नए स्टेडियम निर्माण की अपनी योजना को लेकर एलन बार्डर ने कहा,
सरकार की गाबा क्रिकेट स्टेडियम को लेकर कोई निश्चित योजना नहीं है, इसलिए चीजें ठीक नहीं चल रही हैं। हालांकि यह बेहद दुखद है, क्योंकि उन्हें गाबा को लेकर आने वाले समय में एक निश्चित योजना होनी चाहिए कि वे 2032 मेलबर्न ओलंपिक के मद्देनजर किस प्रकार से गाबा का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही चुनावों की तारीख नजदीक आने के साथ ही कोई भी इस बात की घोषणा करने करने से बचना चाहता है कि 2032 ओलंपिक खेलों का मुख्य आयोजन स्थल कहाँ होगा। ऐसे में मेरा मानना है कि नवीनीकरण और ओलंपिक खेलों के सफल आयोजन के लिए गाबा को ढहाकर उसकी जगह दूसरा बेहतर स्टेडियम बनाने की जरूरत है, जिसमें क्रिकेट, रग्बी सहित अन्य कई खेलों का आयोजन संभव हो सके।