Border-Gavaskar Trophy 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 22 नवंबर से खेली जाने वाली बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 की तैयारियां जोरदार तरीके से शुरु हो गई हैं। ऐसे में बल्लेबाजों को उनके बेहतर क्रम पर रखने के साथ ही तेज गेंदबाजी पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिसके चलते टीम में पहले से मौजूद बुमराह-शमी-सिराज की शानदार तेज गेंदबाजी तिकड़ी में कथित तौर पर चौथे पेसर की तलाश भी जारी है।
इस बीच सामने आ रही एक खबर के मुताबिक पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने तेज गेंदबाज खलील अहमद की भारतीय टीम में वापसी पर भरोसा जताया है। बता दें कि, रिकी पोंटिंग ने बीते आईपीएल 2024 में खलील अहमद के दमदार प्रदर्शन और उसी की बदौलत भारतीय टीम में उनकी वापसी के आधार पर यह दावा पेश किया है। हालांकि हाल ही में अर्शदीप सिंह का नाम भी सामने आया था कि अब उन्हें टेस्ट में लाने की चर्चा है। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अर्शदीप नहीं खलील को बेहतर विकल्प बताया है।
बाएं हाथ पेसर के रूप में खलील सबसे बेहतर विकल्प- रिकी पोंटिंग
बता दें कि, खलील अहमद आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलते हैं और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग इस टीम में बतौर हेड कोच की भूमिका निभा चुके हैं। ऐसे में रिकी पोंटिंग जाहिर तौर पर खलील की खूबियों और खामियों से भली-भांति परिचित हैं। ऐसे में रिकी पोंटिंग ने खलील अहमद को भारतीय टीम में शामिल करने को लेकर दिए गए अपने बयान में कहा कि-
मैं जानता हूं कि खलील अहमद को अभी हालिया तौर पर भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने अपना बेहतर प्रदर्शन भी दिया था। ऐसे में मेरे मुताबिक भारतीय टेस्ट टीम में एक खलील के रूप में एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज का होना बेहद आवश्यक है, जो कि उन्हें पिच पर काफी मदद देगा।
इसी दौरान रिकी पोंटिंग ने भारतीय पेस तिकड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का जिक्र करते हुए मजबूत भारतीय तेज गेंदबाजी की जमकर तारीफ की।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 शेड्यूल-
- पहला टेस्ट - 22 नवंबर से 26 नवंबर (पर्थ)
- दूसरा टेस्ट - 06 दिसंबर से 10 दिसंबर (एडिलेड)
- तीसरा टेस्ट - 14 दिसंबर से 18 दिसंबर (ब्रिसबेन)
- चौथा टेस्ट - 26 दिसंबर से 30 दिसंबर (मेलबर्न)
- पांचवां टेस्ट - 03 जनवरी से 07 जनवरी (सिडनी)