इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में कौन मारेगा बाजी? रिकी पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी

ICC World Test Championship Final 2023 - Previews - Source: Getty
रिकी पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी

Ricky Ponting Prediction About Border-Gavaskar Trophy : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि इस बार कौन सी टीम इस सीरीज को जीतने की दावेदार है। भारत ने पिछले दो बार से ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराया है लेकिन रिकी पोंटिंग का मानना है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम भारी पड़ेगी। पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार बड़े अंतर से भारत को हरा देगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर-दिसंबर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पिछली दो टेस्ट सीरीज में लगातार जीत हासिल की है। सबसे पहले टीम इंडिया ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराया था। उस वक्त भारतीय टीम के कई सारे दिग्गज खिलाड़ी इंजरी का शिकार थे लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की थी। इसके बाद 2020-21 में भी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में पटखनी देकर नया इतिहास रच दिया।

ऑस्ट्रेलिया 3-1 से यह सीरीज अपने नाम करेगी - रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग से जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बार ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। पोंटिंग ने आईसीसी से बातचीत के दौरान कहा,

यह सीरीज काफी जबरदस्त होने वाली है। मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को भारत के सामने खुद को साबित करना है, क्योंकि पिछली दो सीरीज से टीम इंडिया ही जीत हासिल कर रही है। इस बार पांच टेस्ट मैच होंगे। पिछले कुछ बार से चार मैचों की सीरीज ही हो रही थी लेकिन इस बार पांच मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट है और मुझे नहीं लगता है कि ज्यादा मैच ड्रॉ होंगे। मैं निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया को जीत का दावेदार मान रहा हूं। मैं कभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं जाउंगा। एकाध मैच ड्रॉ होगा और खराब मौसम का असर भी किसी मैच पर पड़ सकता है। इसलिए मेरा मानना है कि 3-1 से ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज अपने नाम करेगी।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस अभी से इस सीरीज की तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने इसी वजह से शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में खेलने का फैसला लिया है, ताकि उनकी अच्छी तरह से प्रैक्टिस हो जाए।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now